Aadhar Card Correction Online
Aadhar card kya hota hai
ये यूआईडीएआई द्वारा जारी यूनिक आइडेंटिटी नम्बर के रूप में प्रयुक्त होता है, कोई भी resident दूसरा आधार नही बना सकता क्योंकि यह व्यक्तिगत बायोमेट्रिक है; जिससे आधार आधारित शिनाख्त में नकली और असली की पहचान डुप्लीकेट Id प्रूफ की पहचान होगी और कोई भी डुप्लीकेट आधार नही बनवा सकता
Aadhar kese bana sakte hai ( Aadhar Card Correction Online)
नया आधार कार्ड के लिए (Apply for Aadhaar Card), आपको अपने नजदीक आधार केंद्र जाना होगा। आधारकेंद्र में, आपको आधार एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए दस्तावेजों लगाने होंगे के साथ अपनी बायोमेट्रिक जानकारी जमा करनी होगी।
Aadhar Card ke fayde
सरकारी संस्थाओं के लिए एक ही कार्ड से कार्य इसे अन्य दस्तावेजो के साथ जोड़ने से आपकी सूचना सरकार के पास पहुँच जाती है , जिससे धोखाधड़ी के मामले नहीं आते
आधार में correction के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है जिससे यह सुरक्षित है ।
Aadhar Card ke nuksaan
कभी कभी छोटी – मोटी चोट की वजह से आधार वेरिफिकेशन के समय अंगूठे और उँगलियों के निशान नहीं और ekyc नहीं हो पाती
और कुछ वेबसाइट डाटा का मिस यूज़ करने की संभावना है इसलिए अपना आधार देख कर इस्तेमाल करें
NRI Aadhar Card kese banaye
कोई NRI जिनमें नाबालिग और वयस्क हो , उनके पास वैध भारतीय पासपोर्ट है, तो वह किसी भी आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड बनवा सकता है
Aadhar Card mein online correction kese karen
आधार कार्ड में correction करना चाहते हो तो इसके लिए आपको uidai.gov.in. जाएं. यहां अपडेट आधार डिटेल (ऑनलाइन) पर क्लिक करें.पहले आधार में Name Change , Address , Date of birth correction होती थी पर अब online पर आप Address change correction करवा सकते हो उसके अलावा किसी भी correction के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा पहले आप ऑनलाइन adhaar website पर appointment लेनी होगी उसके बाद आप सेंटर जाकर बनवा सकते हो
Aadhar Card mein online mobile no. Kese update karen
आधार में mobile no. Update के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा mobile no. केवल Aadhar center पर ही अपडेट होता है ऑनलाइन अपडेट नही होता
Aadhar me correction kitni baar ho sakti hai
आधार में डेट ऑफ बर्थ 2 बार correction करवा सकते हो आप आधार में address कितनी भी बार करवा सकते हो सकी लिमिट अभी नहीं दी
Aadhar Card fees
Aadhar Card correction charges
Aadhar Card update charges
1 नया आवेदन आधार – फ्री
2 बायोमेट्रिक अपडेट – फ्री
3 डेमोग्राफिक अपडेट- Rs.50/- (inclusive of GST ).
4 बायोमेट्रिक अपडेट – Rs.50/- (inclusive of GST)
5 आधार e-KYC/ – Rs. 30
Aadhar Card correction online kese karen
Online के माध्यम से केवल पता (Address Change ) और दस्तावेज़ अपडेट कर सकते हो और कुछ अपडेट के लिए पहले appointment लेकर आधार सेवा केंद्र पर जाएँ। हां, Address Change ऑनलाइन करवा सकते हो
आधार कार्ड बनाने के लिए कोन से डॉक्यूमेंट है 2023
Aadhar Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (POI), एड्रेस प्रूफ (POA), DOB डेट ऑफ बर्थ ऑफ़ रिलेशनशिप (POR) निचे दिए गए है
Proof Of Identity document (jis document par apki photo hoti hai )
पासपोर्ट
पैन कार्ड
वोटर कार्ड
राशन कार्ड
फोटो क्रेडिट कार्ड
फोटो एटीएम कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पेंशनर फोटो कार्ड
भामाशाह कार्ड
विकलांग आईडी कार्ड / विकलांग चिकित्सा कार्ड
बैंक खाता नाम और पता के साथ.
जाती प्रमाण पत्र फोटो के साथ
फोटो के साथ विवाह प्रमाण पत्र
Aadhar Card Correction Online
Proof Of Address document
पासपोर्ट
बैंक पासबुक
राशन/PDS कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी
बिजली बिल
बीमा योजना
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ( तीन महीना से ज्यादा पुरानी नहीं होना)
पानी का निल
आर्म्स लाइसेंस
किसान पासबुक
TC या SLC.
स्कूल आइडेंटिटी कार्ड
टेलीफोन बिल
आदि पते का सबूत
रिश्ते के प्रमाण डाक्यूमेंट्स (Proof Of Relationship): Aadhar Card Correction Online
PDS कार्ड
मनरेगा कार्ड
पासपोर्ट
बिर्थ सर्टिफिकेट
पेंशन कार्ड
आर्मी कैंटीन कार्ड
MP/MLA/MLC/ नगर पार्षद/राजपत्रित अधिकारी के द्वारा जारी किया गया फोटो वाला पहचान पत्र
आदि रिश्ते का सबूत
Date Of Birth Proof
बिर्थ सर्टिफिकेट
मेट्रिक सर्टिफिकेट
पैन कार्ड
SSLC सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मार्कशीट
केंद्र या राज्य के द्वारा जारी पेंशन पेमेंट आर्डर
आदि जन्म तिथि प्रमाण
आधार official website पर 26 जनवरी 2023 को document list
यहाँ देखे
click here and visit here list of acceptable supporting documents for aadhaar
eaadhar kese download karen
step 1
Aadhar card update form download
Aadhar card correction form download
image निचे दी गए है और लिंक भी
link form download
E AADHAR KESE DOWNLOAD KAREN
download Aadhar card step by step
STEP 1
पहले आधार वेबसाइट पर जाये लिंक निचे है
भाषा का चयन करें HINDI YA ENGLISH
STEP 2 उसके बाद GET AADHAR OPTION PAR JAYE
NICHE IMAGE DI GAYI HAI
step 3 Get aadhar उसके बाद डाउनलोड आधार पर जाये image niche di gyi hai
step 4 login button par click karen
step 5 उसके बाद निचे दी गयी इमेज में अपना आधार और captch डाले
उसके बाद आपके मोबिएल पर otp आएगा उसको डालना है
आपका आधार डाउनलोड ऑप्शन आ जाएगा डाउनलोड
Aadhar card pdf कैसे ओपन करें
आधार pdf का password नाम के पहले चार अक्षरों (जो आधार कार्ड में ) और जन्म का वर्ष (YYYY )example year 2000 को पासवर्ड फिर आपकी पीडीऍफ़ open कर सकते हैं
FAQs on Aadhar Card Correction
Aadhar card fees kitni hai
1 नया आवेदन आधार – फ्री
2 बायोमेट्रिक अपडेट – फ्री
3 डेमोग्राफिक अपडेट- Rs.50/- (inclusive of GST ).
4 बायोमेट्रिक अपडेट – Rs.50/- (inclusive of GST)
5 आधार e-KYC/ – Rs. 30
आधार कार्ड में Photo कितनी बार बदल सकते हैं?
Aadhar में photo change के लिए कोई समय निर्धारित नहीं है।
क्या मुझे आधार कार्ड ऑनलाइन मिल सकता है?
ये आधार के वेबसाइट है- https://uidai.gov.in/ या https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर या mAadhaar ऐप का उपयोग करके अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हो
आधार कार्ड रिजेक्ट क्यों हो जाता है?
Adhaar card रिजेक्ट Reasons document में कमी wrong proof कभी कभी कोई टेक्निकल रीज़न, प्रोसेसिंग त्रुटि के वजह से हो सकता है.
बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है?
आधार सेवा केंद्र जाना होगा पहले appointment ले लेना अपॉइंटमेंट लेके. माता-पिता अपने आधार ओर id proof ओर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बच्चों के लिए आधार बिलकुल फ्री होता है
घर बैठे आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है 2023 में
घर से आधार नही बना सकते उसके लिए आपको adhar website पर जाकर appointment लेकर आधार सेंटर जाना होगा document को साथ ले जाकर डॉक्यूमेंट लिस्ट देख लें
घर बैठे आधार कार्ड में online correction कैसे करवाये
Online adhaar में correction केवल address में होती है बाकी आपको आधार सेंटर जाना होगा
पहले आप online appointment लेकर फिर आधार सेंटर जाना होगा
कितने छोटे बच्चे का आधार कार्ड बन सकता है?
आधार नामांकन दर्ज के लिए कोई भी आयु की सीमा निर्धारित नहीं है। एक नवजात शिशु भी आधार के लिए नामांकन करा सकता है।
5 साल से ऊपर के बच्चे के आधार कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
नाबालिग बच्चों के लिए आधार कार्ड दस्तावेज़
5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र। और माता-पिता का आधार कार्ड लगेगा । 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए: जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल आईडी, बोनाफाइड प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार
Aadhar card mein correction kese karte hai
Aadhar के online correction केवल address change कर सकते हो बाकी बदलाव के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा आधार की साइट से अपॉइंटमेंट लेके
आधार कार्ड में नाम सुधार कितने दिन में होता है?
ज्यादा से ज्यादा 90 दिन तक का समय लग सकता है। हालाँकि, आप ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है जानकारी जऔर यदि यह अपडेट किया गया है, तो यह आपके आधार कार्ड में दिखाई देगा।
आधार कार्ड जल्दी कैसे बनाएं?
नया आधार कार्ड मोबाइल से बनाने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Book Appointment को सिलेक्ट करें। इसके बाद Appointment slip लेकर आधार सेंटर जाए
Aadhar में address कितनी बार change करवा सकते है
आधार कार्ड में address change के लिए कोई भी सीमा निर्धारित नही है
आधार कार्ड बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
अगर आप ऑफलाइन यानी फिजिकल आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट कराते हैं, तो आपको पहले की तरह ही 50 रुपये चार्ज देना अनिवार्य होगा