ABHA Card Benefits in Hindi – आभा कार्ड के फायदे क्या हैं? 2023

दोस्तों Abha Card Benefits in Hindi : इस अर्टिकल में आपको आभा कार्ड के बारे में जानकारी दे रहा हूँ जिस से आप इसका लाभ ले पाए फ्री इलाज करवा पाएं

आभा हेल्थ कार्ड क्या है? ABHA Card Kya Hai – Abha Card Benefits in Hindi

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट, यह digital card होता है इसमें आपकी मेडिकल हिस्ट्री और रिकॉर्ड सेव होते है आप किसी भी डॉक्टर के पास जायेंगे तो आपकी मेडिकल हिस्ट्री वो देख सकता है आपको बार बार बताने की जरूरत नहीं है डॉक्टर को इलाज करने में भी आसानी होगी Abha Card Benefits in Hindi.

Abha Card Benefits in Hindi

अगर आप किसी भी नए डॉक्टर या किसी दूसरे हॉस्पिटल में जाते है तो आपको medical report साथ में ले जाने की जरूरत नहीं है

आपका ब्लड ग्रुप क्या है और आपको क्या  बीमारी है  साथ में आपने  किस  डॉक्टर को कब दिखया है  सब जानकारी ऑनलाइन होती है

आपकी जो भी  medical report उसकी सब  जानकारी आभा कार्ड में होती है

ऑनलाइन इलाज भी करवा सकते हो अपॉइंटमेंट ले सकते हो ऑनलाइन  जानकारी उस ऑनलाइन डॉक्टर को दे सकते है।

Read Also:- Best High Mileage Electric Scooter And Bike in India 2023

आभा कार्ड के माध्यम से आपको बीमा क्लेम करने में परेशानी नही होगी

मेडिकल report  गुम होने का भी कोई डर नही

Read Also:- New Fantasy App 2023 Free Entry

आप आभा कार्ड घर बैठे कैसे बना सकते है

• आप घर बैठ कर आभा कार्ड बनवा सकते हो आधिकारिक वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/register  (Abha Card Benefits in Hindi) पर जा कर

सबसे पहले आपके पास 2 ऑप्शन आएंगे आधार कार्ड और लाइसेंस उनमे से किसी एक को चुने

उसके बाद आप आधार No. डाल कर कॅप्टचा फील कर देना

फिर आपके आधार रजिस्टर न. पर OTP आएगा वो फील कर देना आपका आभा कार्ड बन जाएगा

Kya abha card or ayushman card ek hi hai?

आयुष्मान कार्ड: हेल्थ इंश्योरेंस इंश्योरेंस सिर्फ गरीबों के लिए और इलाज के समय फाइनेंसियल मदद

आभा हेल्थ कार्ड Abha Card Benefits in Hindi:   देश का कोई भी नागरिक  बनावा सकता है इसके  कोई योग्यता नहीं है

ABHA CARD बनवाने के लिए जरूरी आवश्यक दस्तावेज क्या है Abha card ke liye kon se document chahiye

डिजिटल एक हेल्थ अकाउंट है

Read Also: Hindi Typing Kaise Karen Saral Hindi Typing करना सीखे 2023

•     आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस

•     पासपोर्ट साइज फोटो

•     मोबाइल नंबर

आभा कार्ड बनाने से क्या फायदा है? ABHA Card Ke Kya Fayade Hai

आभा कार्ड  स्वास्थ्य खाता है। इसमें 14 अंकों की संख्या होती है और ये ऑनलाइन आसानी से बन जाता है  इस कार्ड से व्यक्ति आसानी से अपनी चिकित्सा जानकारी को डिजिटल रूप में रख सकता है, और स्वास्थ्य रिकॉर्ड को जोड़ सकता है

आयुष्मान कार्ड और आभा में क्या अंतर है?

आयुष्मान कार्ड  एक हेल्थ इंश्योरेंस है जो गरीबों के लिए है  आभा कार्ड कोई भी बनवा सकता है

Read Also : Aadhar Card Correction Online

आभा कार्ड कौन बनवा सकता है? ABHA Card Kon Banwa Sakta Hai

आभा कार्ड कोई भी नागरिक बनवा सकता है, अगर किसी प्रकार की इमरजेंसी है तो एकाउंट को देख कर डॉक्टरइलाज शुरू कर देंगे बीमारी की हिस्ट्री इसमें सेव रहती है आभा एकाउंट में ब्लड ग्रुप से लेकर हर  स्वास्थ्य  प्रोफाइल सेव रहता है

क्या आभा कार्ड से फ्री इलाज मिल सकता है? Kya ABHA Card se Free Mein Elaj Mil Sakta Hai

हाँ सरकार अस्पतालों में अब सिर्फ जन आधार कार्ड से ही मुफ्त इलाज मिल सकेगा

ABHA कार्ड या हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाएं? Abha Card Benefits in Hindi

•             आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस

•             पासपोर्ट साइज फोटो

•             मोबाइल नंबर

ये डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए

लिंक https://healthid.ndhm.gov.in/register क्लिक करके आसानी से बना सकते हो

आधार  ओटीपी के साथ सत्यापित करें

फ्री इलाज के लिए कौन सा कार्ड होता है (Abha Card Benefits in Hindi)

Ayushman Bharat Scheme के तहत गरीब और निम्न आये  के लोगों  5 लाख तक का मुफ्त इलाज सरकार द्वारा  मुहैया कराया जाता है। जिस से  नागरिकों के पास आयुष्मान भारत कार्ड , वो स्कीम के तहत फ्री इलाज ले सकते है

आभा का फुल फॉर्म क्या है?

 आभा का फुल फॉर्म  होता है आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है , यह एक  हेल्थ कार्ड है  जो आपकी बीमारी की हिस्ट्री को सेव करके रखता है

आभा कार्ड कैसे निकाले? Abha Card Kaise Download Karen

आप इस वेबसाइट पर जाकर

लिंक abha card website link Click here

उसके बाद  मोबाइल नंबर और  आभा नंबर में से किसी  विकल्प का चुनाव करना होगा फिर अपना नंबर दर्ज करना होगा, फिर  मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को डालना होगा उसके बाद  Download का बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड पीडीऍफ़ कर सकते हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here