Andhra Pradesh Ke Kurunul Mein Chamatkari Mandir

Andhra-Pradesh-Ke-Kurunul-Mein-Chamatkari-Mandir4.webp

Andhra Pradesh Ke Kurunul Mein Chamatkari Mandir (आंध्र प्रदेश के कुरनूल में चमत्कारी मंदिर )

दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट stories.technologydevesh.com पर अगर आपको स्टोरी अच्छी लगे तो शेयर करें और हमे कमेंट भी करें Moral Short Stories in Hindi (Dharmik Kahani) हमे अपनी जीवन में आगे बढ़ने की सही राह दिखाई देती है निराशा आशा में बदल जाती है ऐसी कहानी से Motivate होते है क्यों भगवान राम और हनुमान जी की लडाई हुई Andhra Pradesh Ke Kurunul Mein Chamatkari Mandir श्री यंगती उमा महेश्वर मंदिर

Mandir ke khambo ko kyun hatana pada (मंदिर के खम्बो  क्यों हटाना पड़ा )

Badti Hue nandi baba ki Murti (बढ़ती हुई नंदी की मूर्ति)

image credit :google

रामायण काल ऐसा मंदिर जिस को देख  वैज्ञानिक भी हैरान  आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में स्थित है  श्री यंगती उमा महेश्वर मंदिर के अंदर बाबा बाबा और नंदी की मूर्ति है

इस मंदिर में बाबा  नंदी की मूर्ति इतनी बड़ी नहीं थी पर धीरे धीरे बड़ रही है अब वो इतनी बड़ गयी है की  उसके आस पास खंबों को हटाना पड़ गया है। एक-एक करके यहां नंदी के आस-पास स्थित कई खंबों को हटाना पड़ा गया है।

Read also :Dharmik Katha क्यों भगवान शिव ने राजा कहा तुम सच्चे भक्त नही हो Andhra Pradesh Ke Kurunul Mein Chamatkari Mandir

Es Mandir Ko Kisne Banwaya (इस मंदिर को किसने बनवाया)

इसे 15वीं शताब्‍दी में विजयनगर साम्राज्‍य के संगम वंश के राजा हरिहर बुक्का राय के द्वारा बनवाया गया है। यह मंदिर हैदराबाद से 308 किमी और विजयवाड़ा से 359 किमी दूर स्थित है। जो कि प्राचीन काल के पल्लव, चोला, चालुक्य और विजयनगर शासकों की परंपराओं को दर्शाता है।

Read also :Mata Sita Prabhu Shri Ram Or Hanumanji ki Kahani. Andhra Pradesh Ke Kurunul Mein Chamatkari Mandir

यहां के बारे में स्‍थानीय लोग एक कथा के बारे में बताते हैं कि तब अगस्‍त्‍य ऋषि तपस्‍या कर रहे थे, तो कौवे उनको आकर परेशान कर रहे थे। नाराज ऋषि ने शाप दिया कि वे अब यहां कभी नहीं आ सकेंगे। चूंकि कौए को शनिदेव का वाहन माना जाता है, इसलिए यहां शनिदेव का वास भी नहीं होता।

image credit :google

यहां भगवान शिव और माता पार्वती अर्द्ध नारीश्‍वर के रूप में विराजमान हैं और इस मूर्ति को सिंगल  पत्‍थर को तराशकर बनाया गया,  इस मंदिर की एक बात यहाँ पवित्र जलस्रोत  हमेशा उस में पानी बहता रहता है।आज तक किसी को  पता नहीं लगा की  12 महीने इस पुष्कर्णिनी में पानी कहां से आता  है।

Read also :Kyun Hanumanji Ne Kaha Ki Mein Ram Ka Dass Hun Andhra Pradesh Ke Kurunul Mein Chamatkari Mandir

ऐसी मान्यता है इस मंदिर में भक्‍तों  प्रवेश से पहले स्नान करते है फिर मंदिर में जाते है  और ऐसी मान्यता हे की पवित्र जल में स्‍नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं।

image credit :google

Kurunul mein kon sa mandir prasidh hai (कुरनूल में कौन सा मंदिर प्रसिद्ध है) Andhra Pradesh Ke Kurunul Mein Chamatkari Mandir

आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले में, श्री यंगती उमा महेश्वर मंदिर प्रसिद्ध  है

Kurunul mein sabse bada mandir kon sa hai (कुरनूल में सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है)

श्री यागंती उमा महेश्वर मंदिर कुरनूल का सबसे बड़ा मंदिर है  इस मंदिर में शिव, पार्वती और नंदी विराजमान है

Kurunul kyun prasidh hai (कुरनूल क्यों प्रसिद्ध है)

कुरनूल शहर में गुफाओं, मंदिरों और भारत का एक ऐतिहासिक केंद्र होने के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ प्राचीन मंदिर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here