Ashish Vidyarthi: 60 की उम्र में दूसरी शादी कर लोगो को चौका दिया आशीष विद्यार्थी ने, लव स्टोरी को लेकर चर्चा में

ashish vidyarthi

Ashish Vidyarthi Marriage: मशहूर फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 की उम्र में दूसरी शादी करके अपने फैंस को चौका दिया है। उनकी दूसरी पत्नी का नाम रुपाली बरुआ है और वो असम की रहने वाली हैं।

Credit: Social Media

Ashish Vidyarthi Marriage Latest News

बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम आशीष विद्यार्थी जिन्हे आप अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेवल करते और Veg. और Non-vegetarian food खाते हुए भी देखते है, उन्ही से जुडी एक खबर आज शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, की एक बार फिर से आशीष विद्यार्थीदूल्हा बने हैं। उन्होंने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई है।

आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से आज शादी कि है।

किन्ही सुतारो से बताया जा रहा है, कि उन्होंने कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में आज कोलकाता में कोर्ट मैरिज कि परिक्रिया से सम्बंधित सभी डाक्यूमेंट्स registerar ऑफिस में जमा किये और शादी की जुडी सभी रस्मो को निभाया है।

आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ ने पहले से ही decide किया हुआ था कि  वो सादगी के साथ ही अपनी शादी के सभी कार्येक्रम को करंगे।

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें

दोनों कि शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई , जिसे देखकर उनके फैंस ने अलग अलग तरीके से अपनी शुभ कामनाएँ दोनों को दी और कुछ ने ये खबर सुनकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। आज शाम को इंटरनेट पर इन तस्वीरों के सामने आते ही यह आग की तरह फैल गई।

आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ कौन है?

Ashish Vidyarthi की नयी दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ असम की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। और बिज़नेस वीमेन भी है, रुपाली कोलकाता में खुद का फैशन स्टोरी भी चलाती हैं।

कुछ समय पहले ही आशीष और रुपाली के बीच पहले दोस्ती हुई और अब दोनों ने आज कोलकाता में कोर्ट मैरिज की है।

Ashish Vidyarthi ने सोशल मीडिया पर भी इस बात का खुलासा किया और एक इंटरव्यू में कहा कि जीवन के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना उनके लिए एक असाधारण एहसास है।

आशीष ने बताया कि उन्होंने आज सुबह कोर्ट मैरिज की, उसके बाद शाम को गेट-टूगेदर है। आशीष विद्यार्थी से जब उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने और कहा कि ये एक बड़ी लंबी कहानी है कभी विस्तार से आप सबको इसके बारे में बात करंगे और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करेंगे।

Also Read:

एक प्यार का नगमा है Ek Pyar Ka Nagma Hai Lyrics In Hindi रोमांटिक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here