ब्लॉग की स्पीड कैसे बढ़ाएं? Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023

blog ki speed kaise badaye

Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023 – ब्लॉग की स्पीड उसके लोडिंग टाइम पर सीधा असर डालती है। अक्सर यह देखा गया है की आपका ब्लॉग पुराना हो या नया अगर आप अपने ब्लॉग की स्पीड को सुधारते है, तो आप पड़ने वाले readers को एक बेहतर अनुभव दे सकते है और साथ ही साथ सर्च इंजन रैंकिंग में भी आपका ब्लॉग टॉप 10 में जाने के असार हो सकता है। इस लेख में, हमने ब्लॉग की स्पीड कैसे बढ़ाएं 2023, (Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023) और इसके लाभ और बहुत ही जरुरी अभी टूल्स के बारे में बहुत ही आसान शब्दो में बताने की कोशिश करेंगे।

Table of Contents

ब्लॉग की स्पीड को क्यों बढ़ाएं? (Why Increase Blog Speed?) Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023

सर्च इंजन रैंकिंग के लिए महत्वपूर्ण (Crucial for Search Engine Ranking)

● बहुत जल्दी से लोड होने वाले ब्लॉग को google search engine ज्यादा पसंद करता हैं, जो उसे एक अच्छे रैंक पर उभारता है। जैसे की आपका ब्लॉग टॉप 10 मे रीडर्स को दिखने लगता है, और कही न कही रीडर्स के दवारा क्लिक भी किया जा सकता है, आपकी blog/website पर traffic आ सकता है। Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023

उपभोक्ताओं के अनुभव में सुधार (Improved User Experience)

● ब्लॉग की तेजी से लोड होने से readers को अधिक समय मिलता है, जिससे उनका उपभोग अधिक अच्छा होता है।

अधिक विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करें (Attract More Advertisers)

● अक्सर यह देखा गया है की विज्ञापनदाताओं के दवारा ब्लॉग को देखकर अधिक प्रचार करने की संभावना होती है, जिससे ब्लॉगर्स को अपने बनाएं गये ब्लॉग को अधिक विज्ञापनकर्ताओं को आकर्षित करने में बहुत मदद मिलती है।

Apni Website/Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023

ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाने के लिए क्या उपाय करे (What measures should be taken to increase the speed of the blog)

कैच का उपयोग करें (Use Caching) Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023

● आप अपनी वेबसाइट पर caching plugin का इस्तेमाल करे। ये plugin आपके वेबपेज को आपके readers के सामने बहुत तेजी से ओपन करता है।  जिससे आपकी website पर जो यूजर आया है।  उसको आपके दवारा ब्लॉग पर दी गयी जानकारी जिसको user google search कर रहा है। तुरंत और बड़ी ही जल्दी मिल जाती है। क्युकी caching plugin आपके blog /website की क्लोन को बना देता है। जिसके कारण से ही readers के सामने blog page तुरंत ओपन हो जाता है।

इमेजेज को ऑप्टिमाइज़ करें (Optimize Images)

● ध्यान दे की जब भी आप blog बना रहे होते है तू वहां पर चाहे feature image हो या content images आपको अपनी अभी इमेजेज JPEG/WEBP फॉर्मेट में ही होनी चाहिए क्युकी अगर आप बड़ी इमेज को अपने blog में लगाते है जिसका फॉर्मेट पंग होता है वह इमेज आपके page की लोडिंग टाइम को बढ़ाती हैं। आप इन इमेज को 20KB से 35KB करके उनका साइज कम कर सकते हैं और इससे पेज की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

कंप्रेशन का उपयोग करें (Enable Compression)

● अपने वेबसाइट कोंटेंट को कंप्रेस करके भेजने से पेज के लोडिंग टाइम में कमी होती है। इसे ऐक्टिवेट करने से आप अपने ब्लॉग की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

क्रिटिकल रिसोर्स को प्राथमिकता दें (Prioritize Critical Resources)

● जब आप blog बनाते है तब आप ध्यान दे की आप पेज में उपयोग होने वाली सभी महत्वपूर्ण रिसोर्सेज को पहले लोड करने में सुधार करे जिससे की आपकी page speed बडे और उसमे सुधार हो।

वेब होस्टिंग सर्वर (Upgrade Web Hosting Server)

● यदि आपका ब्लॉग बहुत बड़ा यानि जैसे की बहुत ज्यादा articles हो या फिर आप webstories बनाते हो जिसमे text के साथ साथ images बड़ी मात्रा में इस्तेमाल  होती है और हर तरह से आपने उपाय किया लेकिन कोई भी उपाय आपके लिए काम नहीं कर रहे हैं, तो आप अपने वेब होस्टिंग सर्वर को अपग्रेड कर सकते हैं। एक अधिक शक्तिशाली वेब होस्टिंग सर्वर से आपके ब्लॉग की स्पीड में बहुत सुधार देखने को मिल सकता है।

क्युकी जब आप अपना server upgrade करते है तो, Ram, processor, स्सद hard disk space बाद जाता है,  जिसके कारण इमेजेज users  के सामने बहुत ही fast load होती है।  

ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के लिए आवश्यक टूल्स (Essential Tools for Analysis)

Google PageSpeed Insights

● यह टूल आपको ब्लॉग की स्पीड का मूल्यांकन करने में मदद करता है और सुझाव देता है कि कैसे आप उसे सुधार सकते हैं।

Pingdom

● यह टूल आपको बताता है की आपकी webpage का loading time क्या है और किन कारणों के आपको या आपके readers को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, आप इन सबको देख कर इनमे सुधार कर सकते है।

GTmetrix (blog ki speed kaise badaye 2023)

● यह GTmetrix टूल वेबसाइट के लोडिंग टाइम को अधिक विस्तृत रूप से बताता है  और सभी समस्याओं को ठीक करने के लिए सुझाव देता है। जैसे की Images, CSS, fonts, etc.

ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के लिए लाभ (Benefits of Increasing Blog Speed)

पेज लोडिंग स्पीड वृद्धि

● तेजी से लोड होने वाले ब्लॉग को google का algorithm अपने search engine मे सबसे पहले जगह देता है, जिससे आपके blog/website को top 10 में लाता है और इससे blog का विस्तार करने में मदद मिलती है।

पभोग के अनुभव का सुधार

● तेजी से लोड होने वाला ब्लॉग यूजर के webpage पर बार बार आने के लिए मदत करता है और readers को बहुत समय मिलता है अधिक सामग्री को देखने में।

सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार

● Google तेजी से लोड होने वाले ब्लॉग को अपने गूगले सर्च इंजन में ज्यादा पसंद करता हैं और इससे आपके ब्लॉग/ वेबसाइट की रैंकिंग में बहुत बड़ा सुधार होता है।

Also read:- Hindi Typing Kaise Karen Saral Hindi Typing करना सीखे 2023

How to Open SBI Statement PDF Password

How to Grow Youtube Channel in Hindi 2023

Conclusion – (ब्लॉग की स्पीड कैसे बढ़ाएं 2023) (Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023)

ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाना आपके ब्लॉग के सफलता में एक महत्वपूर्ण कदम है। तेजी से लोड होने वाले ब्लॉग यूजर को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है और गूगल सर्च इंजन रैंकिंग में भी पॉजिटिव असर पड़ता है। ऊपर दिए गए सुझावों का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग की स्पीड को बढ़ा सकते हैं और उसे और अधिक user friendly बना सकते हैं।

FAQs (Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023)

क्या ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाना गूगल सर्च इंजन रैंकिंग पर असर डालता है?

हां, ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाने से गूगल सर्च इंजन रैंकिंग में positive असर पड़ता है। तेजी से लोड होने वाले ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और उसे top 10 रैंक पर लाते हैं।

क्या ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाने के लिए टूल्स का इस्तेमाल करना जरूरी है?

नहीं, ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाने के लिए टूल्स का इस्तेमाल करना बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है, लेकिन ये सभी टूल्स आपको आपकी blog की सही जानकारी देने में और समस्याओं को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।

क्या blog/website की speed को बढ़ाने के लिए पेमेंट करना पड़ता है?

नहीं, कुछ उपाय ऐसे है जिनमे बिना किसी पेमेंट के भी आप ब्लॉग की स्पीड को बढ़ा सकते हैं, जैसे कि इमेज को optimize करना और caching का इस्तेमाल करना। हालांकि, अगर आप बहुत बड़ा बदलाव करना चाहते हैं, तो एक बेहतर वेब होस्टिंग सर्वर के लिए पेमेंट करना पड़ सकता है।क्या अच्छी ब्लॉग स्पीड बढ़ाने से अधिक प्रवेश दर होती है?

क्या एक बार ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के बाद उसे फिर से दोबारा से समस्याएं हो सकती हैं?

हां, blog/website की speed में समस्याएं दोबारा से हो सकती हैं। इसलिए आपको लगातार अपने ब्लॉग की स्पीड का पता करते रहना चाहिए और हो सके तो सर्वर अपडेट, antivirus का भी इस्तेमाल करे।

Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here