भारत में ब्लॉगिंग को करियर के रूप में क्यों चुनें|Why choose blogging as a career in India or other countries

choose blogging as a career in India

Choose blogging as a career in India – अक्सर यह देखा गया है की लोग घर में पुरुषों को देखकर interested हो जाते हैं, की choose blogging as a career in India, ब्लॉगिंग को ऐसा फुलटाइम करियर करने में और यह चीज और भी बहुत दिलचस्प बना देती है।

क्युकी हो भी क्यों न मैंने आपको बताया कि मैंने 70,000 रुपये महीने की software developer जॉब को छोड़कर ब्लॉगिंग को ऐसा फुलटाइम करियर join किया और इसमें मैं definitely बहुत अच्छी income आज के टाइम पर कर भी पा रहा हूँ।

मैं आपके साथ अपना personal experience शेयर करूंगा और आपको बताऊंगा कि कौन-कौन से वह circumstances थे जिनकी वजह से मैंने ब्लॉगिंग को फुलटाइम करियर join किया और आज के टाइम पर मैं घर पर बैठकर अपने set-up के साथ बहुत बढ़िया income generate करता हूँ।

Image Credit: Pexels.com

Choose blogging as a career in India (भारत में ब्लॉगिंग को करियर के रूप में चुनें)

Blogging के अन्दर आपको career बनाने में पहले से कोई भी experience की जरुरत नहीं होती क्युकी आज कल youtube पर blogging से related बहुत सारे videos आपको देखने को मिल सकते है।

जिसकी  सहायता से आप अपने लिए एक seo friendly blog का सेटअप तैयार कर सकते है जिसमे आप Domain को खरीदने से लेकर article बनाने तक सभी बहुत ही बढ़िया तरीके से सिखाया जाता है। 

अगर आपके पास किसी भी तरह का कोई भी एक्सपीरियंस हो तो आप भी अपने आइडिया को article के अंदर यूज करो और आपको एक डिसीजन लेने में बहुत ज्यादा हेल्प  मिलेगी,

मेरा मानना यह है कि आपको starting में blogging एक पार्ट टाइम के हिसाब से प्लानिंग को लेना चाहिए या फिर आप बेरोजगार है और आपको जल्दी इनकम चाहिए तो आप भी फुल टाइम सारा का सारा टाइम ब्लॉगिंग के अंदर देना चाहिए।

अगर आप blogging के अन्दर अपना carrier बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े इसमें मैंने बहुत ही डिटेल्स से आपको बताया है की why Choose blogging as a career in India.

भारत में ब्लॉगिंग की सैलरी कितनी है? (What is the salary of blogging in India?)

जैसे मुझे पर्सनली starting से यह लगता था कि अगर मेरी 30 से 40 हजार महीने की प्राइवेट कंपनी में जॉब लग जाएगी तो वह मेरे लिए बहुत बढ़िया करियर बन जाएगा, किसी के लिए महीने का ₹3000 कमाना करीयर है, किसी के लिए तीन लाख रुपए महीना कमाना वह एक करीयर है।

Image Credit: freepik.com

और अगर बात की जाए तो कई लोगों के लिए पैसा मैटर ही नहीं करता है लेकिन वह अपनी life में settlement चाहते हैं वह एक ही नोट जॉब जाते हैं लाइक गवर्नमेंट जॉब हो गया तो सभी के लिए करियर की जो डेफिनेशन है वह बिल्कुल अलग अलग हो जाती है। 

अब यहां पर आप की डेफिनेशन आपके हिसाब से कैरियर क्या है वह तो मुझे नहीं पता लेकिन हां इतना जरूर पता है कि ब्लॉगिंग starting में बिल्कुल भी एक सही  ऑप्शन नहीं है, क्युकी इसमें regular income के लिए आपको लगातार काम करना पड़ता है।

जैसे की आज आपने article publish किया और 10 दिन तक कुछ भी नहीं किया तो इस तरह से आप blogging में अपना career नहीं बना सकते आपको blogging नहीं करनी चाहिए।

अगर आप सिर्फ और सिर्फ ब्लोगिंग ही करना चाहते है तो मै आपको बता दू की आप इसमें बहुत पैसे कमा सकते है।  महीने के 25,000 से लेकर 6,00,000 रूपए तक और अगर आपके पास काम करने के लिए team है (जैसे 5-6 लोग) तो आप इसमें 6,00,000 से भी कही अधिक कमा सकते है। 

Also read: ब्लॉग की स्पीड कैसे बढ़ाएं? Blog Ki Speed Kaise Badaye 2023

क्या ब्लॉगिंग एक अच्छा करियर विकल्प है? (Is blogging a good career option?)

ब्लॉगिंग एक अच्छा करियर विकल्प तो है पर इसमें कुछ फायदे और नुकसान भी है, अगर आप इन सब बातो का ध्यान नहीं रखते तो आप ब्लॉग्गिंग मे कामयाब नहीं हो सकते हो।

क्योंकि  Blogging डाइरैक्टली आपके ऊपर डिपेंड नहीं है यह system बहुत सारे थर्ड पार्टी tools के ऊपर depand होता है जैसे: google adsense, hosting, domain, और सबसे जरुरी आपका content यानि आसान शब्दों में बोला जाएं तो articles. 

Blogging tools के फायदे क्या है (blogging tools ke fayade kya hai)

अगर आपके पास google adsense का approval है तो आप पैसे कमा सकते है।

Hosting आपकी बढ़िया होनी चाहिए, सही से backup हो वहां पर आपकी वेबसाइट का। 

Unique domain नाम होना चाहिए, और सबसे बड़ी बात आप टाइम से उसको annual renewal करते रहे।

आपके article unique होने चाहिए, और SEO Friendly होने चाहिए।

Blogging tools के नुक्सान क्या है (blogging tools ke nuksan kya hai)  

आपके adsense को बंद कर सकता है, जिसके कारण आपकी इनकम बंद हो सकती है।

होस्टिंग का सही न होना, कई बार देखा गया है की लोग पैसे बचाने के चक्र में सस्ती hosting को खरीद लेते है, website स्लो चलती है और adsense  की ads शो नहीं होती जिसके कारण इनकम नहीं होती।

लोग स्टार्टिंग मे तो डोमेन खरीद लेते है पर समय से अपने डोमेन को renewal करना भूल जाते है, जिसके कारण उनको नुकसान झेलना पड़ता है, क्युकी आपको उसी domain पर गूगल के द्वारा adsense दिया जाता है।

नए bloggers गूगल से आर्टिकल कॉपी पेस्ट करते रहते है जिसके कारण उनका आर्टिकल गूगल के टॉप पर रैंक नहीं करता और उनको no traffic का सामना करना पड़ता है इसलिए हमेशा से अपने आर्टिकल को unique बनाना चाहिए।

अगर आप अपने काम को रेगुलरली या timely करते रहते हो तो डेफिनेटली आपकी Income चलती रहेगी आपको google adsense से रेगुलर इनकम आती रहेगी तो इस चीज को हमेशा दिमाग में रखना।

ब्लॉगिंग को ऐसा फुलटाइम करियर करने के लिए मैंने बहुत सारे दिन ऐसे देखें जहां पर एक दिन के अंदर में हजार डालर पंद्रह सौ डालर बन जाता है मतलब एक दिन का 70 हजार रुपये से 80 हजार रुपये 90 हजार रुपए तक भी में कमा लेता हूं और अभी बहुत सारी दिन मैंने ऐसे भी देखें जहां पर महीने का दस हजार रुपए कमाने भी बहुत ज्यादा डिफिकल्ट हो गया था। 

लेकिन आपको यहां पर अगर रनिंग में ग्रोथ चाहिए तो वह डेफिनेटली आपको यहां पर बहुत अच्छे से मिल सकती है जब 2019-20 में मैंने ब्लॉगिंग को स्टार्ट किया था तब मुझे 2 साल तक 1 डॉलर की भी इनकम नहीं हुई थी, और मे रेगुलर काम करता रहा, एक दिन जब मैंने adsense अकाउंट ओपन किया उसको देखकर मै बहुत ही खुश हुआ क्युकी मेरे कुछ आर्टिकल रैंक होने चालू हो गए थे, और adsense से मुझे पहली payment 310$ मिल गयी थी।

भारत में शीर्ष ब्लॉगिंग वेबसाइटें (Top blogging websites in india)

#1. YourStory

वेबसाइट ओनर नाम: श्रद्धा शर्मा

Blog start Date: 2008

कहानी: श्रद्धा सर्वश्रेष्ठ महिला ब्लॉगर्स में से एक हैं, उन्होंने 2008 में योरस्टोरी की स्थापना की थी। योरस्टोरी से पहले श्रद्धा ने टाइम्स ऑफ इंडिया और सीएनबीसी टीवी18 के साथ काम किया था।

उन्हें दुनिया भर से 500 लोगों की सूची में उनका नाम चुना गया। उन्हें 2015 में लोरियल पेरिस फेमिना अवॉर्ड दिया गया था।

yourstory विश्व भर के कई चुनिंदा ब्रांडों के साथ काम करती है।

श्रद्धा विश्व भर के उद्यमियों को ब्लॉग पर उनकी कहानियाँ प्रकाशित करती है।

#2. GuidingTech

वेबसाइट ओनर नाम: अभिजीत मुखर्जी

Blog Start Date: 2008

कहानी: अपना तकनीकी ब्लॉग गाइडिंगटेक start करने से पहले उन्होंने नौ साल तक एक वेब प्रकाशक के रूप में काम किया।

उनका यूट्यूब चैनल (अंग्रेजी और हिंदी) के लोगों के लिए है जिसमे तरह-2 के गैजेट और टूल का इस्तेमाल बताया जाता है। उनका ब्लॉग टेक्नोलॉजी के ऊपर है।

#3. Archana’s Kitchen

वेबसाइट ओनर नाम: अर्चना दोशी

Blog start date: नवंबर 2007

कहानी: अर्चना ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए लोगों को खुद खाना बनाना से सम्बंधित साइट की स्थापना की। उन्होंने लोगों को दैनिक खाना पकाने की विधि, आहार योजना और त्योहारों पर बढ़िया पकवान बनाना सिखाती है।

यह वेबसाइट दुनिया भर के लोगों को खाना बनाने में expert बनाती है ।

एक लाभदायक ब्लॉग कैसे बनाएं (How to create a profitable Blog)

लाभदायक ब्लॉग के लिए आपको सबसे पहले niche select करना होता है, फिर सभी setup करने के बाद आप सही तरह से अपने blog के लिए keyword research करना सीखे।

यूट्यूब पर बहुत सारे videos  है जिनकी  मदत से आप अपने blog  के लिए एक profitable keyword को ढूंढ लेते है, और उस पर quality content बनाते है और फिर publish करने से पहले उस content पर proper SEO (search Engine Optimization) करते है जिससे की आपका blog गूगल के top 10 pages पर आ सके। 

जब आपका blog top 10 मे दिखने लग जाता है तब आपके blog  पर traffic आने की संभावना बाद जाती है और आपका साधारण सा देखने वाला blog profitable  blog में convert  हो जाता है।   

FAQs Choose blogging as a career in India

क्या फ्रेशर ब्लॉगिंग कर सकता है?

हा, कर सकता है पर उसको computer और वेबसाइट डेवलपमेंट का थोड़ा सा ज्ञान होना चाहिए, वैसे तो wordpress इनस्टॉल करना बहुत ही आसान होता है आप वीडियो की मदत से अपने लिए ब्लॉग का सेटअप तैयार कर सकते है।

क्या ब्लॉगिंग एक स्थिर करियर है?

अगर आप ब्लॉगिंग में सही तरीको का इस्तेमाल करते है तो आप ब्लॉगिंग के career बना सकते है. जैसे की सही से seo  करना, low competition keyword  पर blog को बनाना etc. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here