Dharmik Kahani गंगा में विसर्जित अस्थियां कहा जाती है
दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट stories.technologydevesh.com पर अगर आपको स्टोरी अच्छी लगे तो शेयर करें और हमे कमेंट भी करें Moral Short Stories in Hindi हमे अपनी जीवन में आगे बढ़ने की सही राह दिखाई देती है निराशा आशा में बदल जाती है ऐसी कहानी से Motivate होते है
मां गंगा कहानी
मां गंगा को देव नदी भी कहा जाता है क्योंकि शास्त्रों के हिसाब से मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थी और ये भी मान्यता है कि गंगा मां भगवान श्री हरि विष्णु के चरणों से निकली थी और फिर भगवान शिव की जटाओं में आकर बसी थी
Read Also :Dharmik Kahani क्यों भगवान गणेश ने चन्द्रमा को श्राप दिया
भगवान श्री हरि और भगवान शिव से घनिष्ठ संबंध होने पर गंगा मां को पतित पाविनी भी कहा जाता है।
गंगा में स्नान करके पाप क्यों दूर हो जाते है
मां गंगा के बारे में ये भी मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है
मां गंगा ने श्री हरि से क्या माँगा
एक बार मां गंगा श्री हरि से मिलने बैकुण्ठ धाम गई और उन्हें बोला कि प्रभु ! मेरे जल में स्नान करने वालों के सभी के पाप नष्ट हो जाते हैं लेकिन मैं इन पापों का बोझ कैसे उठाऊंगी
Read Also :Dharmik Kahani सती ने भगवान राम की परीक्षा कैसे ली update 2023
मेरे अंदर जो भी पाप समाएंगे उन्हें कैसे समाप्त करूंगी में
श्री हरि ने मां गंगा को कौन सा मार्ग बताया पवित्राता के लिए
Read Also :Dharmik Kahani कैसे चोरों को भगवान राम के दर्शन हुए
श्री हरि बोले, गंगा! जब साधु, संत, वैष्णव आ कर आप में स्नान करेंगे तो आप के सभी पाप धूल जाएंगे
आख़िर गंगा में विसर्जित अस्थियां कहा गायब हो जाती है- Dharmik Kahani
गंगा नदी सबसे पवित्र है ओर मा गंगा का जल कभी भी खराब नही होता
Read Also :Dharmik Kahani श्री राम ने जब पत्थर फेंका तो वह क्यों डूब गया
प्रत्येक हिंदू की एक अंतिम इच्छा होती है उसकी अस्थियों का विसर्जन मां गंगा में ही किया जाए
वैज्ञानिक के पास भी इसका उत्तर नही है क्योंकि असंख्य मात्रा में अस्थियों का विसर्जन करने के बाद भी गंगा जल पवित्र है।
इसकी खोज भी की परंतु कूछ भी समझ नही आया धर्म की मान्यता के अनुसार मृत्यु के बाद आत्मा की शांति के लिए मृत व्यक्ति की अस्थि को गंगा में विसर्जन करना उत्तम माना जाता है । यह अस्थियांं सीधे श्री हरि के चरणों में बैकुण्ठ जाती हैं
Read Also :Dharmik Kahani क्यों भगवान शिव ने पार्वती जी की मगरमच्छ बनकर परीक्षा ली
जिस व्यक्ति का अंत समय गंगा के समीप आता है इस माना जाता है कि उसको मरणोपरांत मुक्ति मिलती है।
वैज्ञानिक दृष्टि से आस्तियां कहाँ जाती है- Dharmik Kahani
वैज्ञानिक दृष्टि से गंगा जल में पारा होता है जिससे हड्डियों में कैल्सियम और फोस्फोरस पानी में घुल जाता है। जो जलजन्तुओं के लिए एक पौष्टिक आहार है। हड्डियों में सल्फर होता है जो पारे के साथ मिलकर पारद का निर्माण होता है
Read Also :Vishudh Bajrang Baan (विशुद्ध बजरंग बाण) तुलसीदास जी द्वारा रचित है
इसके साथ-साथ यह दोनों मिलकर मरकरी सल्फाइड साल्ट का निर्माण करते हैं। हड्डियों में बचा शेष कैल्शियम, पानी को स्वच्छ रखने का काम करता है। धार्मिक दृष्टि से पारद शिव का प्रतीक है और गंधक शक्ति का प्रतीक है। सभी जीव अंततःशिव और शक्ति में ही विलीन हो जाते हैं…
जय गंगा मैया- Dharmik Kahani
सबका भला करो भगवान सबको दो भक्ति का ज्ञान