Dharmik Kahani कहाँ हुआ राधा रानी और भगवन कृष्ण का विवाह
भक्तों धार्मिक कहानी में आपका स्वागत है अगर आपको हमारी वेबसाइट पर कहानी अच्छी लगे तो शेयर भी करना धार्मिक कहानी से हमें अपने जीवन में प्रेरणा मिलती है और हमें पूजा पाठ के लिए मार्ग दर्शन मिलता है
Read Also : Dharmik Kahani कैसे भीम का घमंड हनुमानजी ने तोडा
भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के बारे में यह माना जाता है कि इन दोनों के बीच प्रेम संबंध था। जबकि असलियत यह है कि कृष्ण और राधा के बीच प्रेम से बढ़कर दूसरा नाता था ।

विवाह का शाक्छी कौन है Dharmik Kahani , Moral Short Stories in Hindi
यह नाता है पति-पत्नी का लेकिन इस रिश्ते के बारे केवल 3 लोगों को पता 1 तो कृष्ण, 2 राधा रानी और 3 ब्रह्मा जी जिन्होंने , कृष्ण राधा का विवाह करवाया था।
Read Also :Dharmik Kahani भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी की लाज कैसे बचाई
लेकिन इन तीनों में आपके कोई भी इस बात की गवाही देने नहीं आएगा। लेकिन जिस स्थान पर इन दोनों का विवाह हुआ था वहां के वृक्ष आज भी राधा कृष्ण के प्रेम और मिलन की गवाही देते हैं। तब राधा कृष्ण का विवाह संपन्न हुआ

कहाँ हुआ था राधा कृष्ण का विवाह
गर्ग संहिता के अनुसार मथुरा के पास स्थित भांडीर वन में भगवान श्री कृष्ण और देवी राधा का विवाह हुआ था। इस संदर्भ में कथा है कि एक बार नंदराय जी बालक श्री कृष्ण को लेकर भांडीर वन से गुजर रहे थे।
Read Also : Dharmik Kahani कैसे चोरों को भगवान राम के दर्शन हुए Dharmik Kahani
उसे समय आचानक देवी राधा प्रकट हुई। देवी राधा के दर्शन पाकर नंदराय जी ने श्री कृष्ण को राधा जी की गोद में दे दिया
कृष्ण राधा विवाह किसने करवाया Dharmik Kahani , Moral Short Stories in Hindi
भगवान कृष्ण बाल रूप छोड़कर किशोर बने फिर ब्रह्मा जी भी वहां आये और ब्रह्मा जी ने कृष्ण जी का विवाह राधा जी से करवाया । कुछ Time के लिए कृष्ण राधा के संग वहीँ उस वन में रहे बाद में देवी राधा ने कृष्ण को उनके बाल रूप में नंदराय जी को दे दिया
Read Also :राम सेतु बनाने में गिलहरी ने कैसे की मदद Dharmik Kahani, Short Story in Hindi
राधा जी की मांग सिंदूर
भांडीर वन में श्री राधा जी और भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में स्थित विग्रह अपने आप अनोखा है क्योंकि यह अकेला ऐसा विग्रह है जिसमें श्री कृष्ण भगवान राधा जी की मांग में सिंदूर भरते हुए दृश्य हैं। यहां सोमवती अमावस्या के अवसर पर मेला लगता है। किवदंती है कि भांडीर वन के भांडीर कूप में से हर सोमवती अमावस्या के दिन दूध की धारा निकलती है। मान्यता है कि इस अवसर पर यहां स्नान पूजा करने से निःसंतान दंपत्ति को संतान सुख मिलता है।

यहाँ आज भी सुनाई देती है कृष्ण जी की बंसी आवाज Dharmik Kahani , Moral Short Stories in Hindi
भांडीर वन के पास ही बंसीवट नामक स्थान है। कहते हैं भगवान श्री कृष्ण यहां पर गायों को चराने आया करते थे। देवी राधा यहां पर श्री कृष्ण से मिलने और बंसी की तान सुनने आया करती थी। यहां मंदिर के वट वृक्ष के विषय में मान्यता है कि अगर आप कान लगकर ध्यान से सुनेंगे तो आपको बंसी की ध्वनि सुनाई
Read Also :केदारनाथ मंदिर की एक भक्त सच्ची, Dharmik Kahani
Read Also :Dharmik Kahani क्यों भगवान शिव ने पार्वती जी की मगरमच्छ बनकर परीक्षा ली
Read Also : Tirupati Balaji ka Mandir or Uske Rahasye, Dharmik Kahani
Read Also :Vishudh Bajrang Baan (विशुद्ध बजरंग बाण) तुलसीदास जी द्वारा रचित है