Top 11 Famous Hanumanji Temple in India

Famous-Hanumanji-Temple-in-India

लेटे हुए हनुमान जी  मंदिर, इलाहबाद (उत्तर प्रदेश)

लेटे हुए हनुमानजी की प्रतिमा भारत में कहीं भी नही है ये  प्राचीन मंदिर है। इसमें  मूर्ति 20 फीट लम्बी है। यहां सभी भक्तों की मन्नत पूरी होती है

सालासर हनुमान मंदिर, सालासर(राजस्थान) Top 11 Famous Hanumanji Temple in India

सालासर हनुमान जी की मूर्ति खेत में एक किसान को मिली थी उसको बाबा ने सपना दिया था ये प्रगट मूर्ति है यह मंदिर राजस्थान के  गांव सालासर में है , इसलिए सालासर बालाजी के नाम से प्रसिद्ध है। ये murti दाड़ी व मूंछ वाली है।

हनुमानगढ़ी, अयोध्या

 हनुमानगढ़ी एक मंदिर प्रसिद्ध है। यह मंदिर एक ऊंचे टीले पर बना है। मंदिर के के आस पास संत महात्मा है अयोध्या प्रभु श्री राम जी की जन्म स्थली है तो उनके भक्त तो यहां विराजमान होंगे ही प्रभु श्री राम की आज्ञा से यहां पर राम भक्त हनुमान जी उनके संकट दूर करते है

Read Also : Lal Kitab Nav Greh Shanti Ke Achuk Upaye

श्री संकटमोचन मंदिर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

काशी में तुलसीदास जी की स्थली है और तुलसीदास जी ने हनुमानजी की उपासना की हनुमानजी प्रसन्न हुए क्यों कि वो हमेशा प्रभु श्री राम की कथा सुनाते ओर भजन करते रहते थे और हनुमानजी उनकी पूजा से प्रसन्न होकर tulsidas ji को दर्शन दिए और जब वो लोप्त हुए मूर्ति प्रगट हुई इस मंदिर के चारों ओर एक छोटा सा वन है। मंदिर के प्रांगण में भगवान हनुमान की दिव्य प्रतिमा है। ये स्वयंभू मूर्ति है।

हनुमान धारा, चित्रकूट

 यह हनुमान मंदिर चित्रकूट में स्थित है। यह पहाड़ी पर बना हुआ है हनुमान की मूर्ति के ठीक ऊपर दो कुंड हैं, उन कुंड में पानी बहता रहता है। यहां पर जल की धारा हनुमानजी की मूर्ति के ऊपर से बहती रहती  है। ये मंदिर हनुमान धारा के नाम से प्रसिद्ध हैं।

बालाजी हनुमान मंदिर, मेहंदीपुर (राजस्थान)

ये मंदिर राजस्थान के दौसा जिले मेहंदीपुर  में है । यह मंदिर जयपुर  से लगभग 65km है। यह मंदिर लगभग  1 हजार साल पुराना है। यहां हनुमानजी की स्वयम्भू मूर्ति है जो पहाड़ में बनी हुई है यहां हनुमानजी की साथ भैरों बाबा ओर प्रेतराज सरकार भी है यहां जिन के ऊपर भूत प्रेत जादू टोना होता है वो व्यक्ति ठीक हो जाते है यहां अर्जी लगाई जाती है कलयुग में यहां साक्षात हनुमानजी विराजमान है

image credit :google

हनुमान दंडी मंदिर, गुजरात

बजरंगबली और मकरध्वज की मूर्ति एक  साथ हैं। अहिरावण प्रभु श्रीराम-लक्ष्मण को ऐसी स्थान पर लेके आया ओर  हनुमानजी और मकरध्वज के साथ युद्ध भी यही हुआ। ये हनुमानजी का सिद्ध शक्ति पीठ है

जाखू मंदिर शिमला हिमाचल प्रदेश Top 11 Famous Hanumanji Temple in India

जाखू मंदिर में हनुमानजी की 108 ft  का statue है जो shimla mall road  से दिखता है इसकी history है जब लक्ष्मण जी के मूर्छित गए और हनुमान जी संजीवनी बूटी लेने के लिए हिमालय यहां पर उन्होंने विश्राम किया था और  हनुमान जी की नजर यहां तपस्या कर रहे थे यक्ष ऋषि पर पड़ी। जिस समय हनुमान जी पहाड़ पर उतरे, उस समय पहाड़ी उनका भार सहन नही कर पाई और वो नीचे धस गयी हनुमानजी ने ऋषि को बचन दिया था कि वो यहां आएंगे पर नही आये और उन्होंने अपने वचन को पूरा किया ऋषि को दर्शन देखे लोप्त हो गए वहां उनकी मूर्ति रहे गयी ये स्वयम्भू प्रगट मूर्ति है और उनके चरण भी यहां पर दिखते है

image credit :google

कष्टभंजन मंदिर, सारंगपुर ‍(गुजरात),Top 11 Famous Hanumanji Temple in India

कष्टभंजन हनुमान जी को यहां के लोग हनुमान दादा के नाम से बुलाते है।

 हनुमान दादा का सोने के सिंहासन है और उनके चरणों में शनि  विराजमान हैं। ऐसी मान्यता है

 जब शनिदेव के  आतंक से राज्य के लोग भय से परेशान होकर उन्होने अपनी अर्जी बजरंग बली से की। भक्तों अर्जी को सुनकर हनुमानजी शनिदेव को मारने के लिए उनके पीछे पड़े।

शनिदेव के पास जान बचाने कोई रास्ता नही बचा एक आखरी रास्ता था हनुमानजी ब्रह्मचारी है और वो स्त्री पर हाथ नही उठाएंगे , सो उन्होंने स्त्री रूप धारण कर लिया हनुमानजी में अपने चरणो से दबा दिया यहां शनि महाराज के स्त्री रूप की हनुमानजी के चरणों मे देखने को मिलती है शनि महाराज ने वचन दिया कि हनुमान जी के भक्तों पर शनि की दृष्टि नही पड़ेगी

प्राचीन हनुमान मंदिर (connaught place नई दिल्ली) Top 11 Famous Hanumanji Temple in India

 यह एक प्राचीन सिद्ध मंदिर  है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडव के समय मे हुआ हुआ था। यहां भक्तों की मनोकामना पूरी होती है

मरघट वाले हनुमान जी New Delhi ,Top 11 Famous Hanumanji Temple in India

रामायण के समय में जब हनुमान संजीवनी बूटी लेकर जा रहे थे तब यहां पर विश्राम के लिए रूके, हनुमान जी ऊपर से जा रहे थे ओर उन्होंने यहां पर यमुना जी देखी और रूक गए. हनुमान जी  देखा कि यहां पर श्मशान घाट है श्मशान में बुरी आत्मा को मोक्ष दिया ।मरघट की वजह से इनका नाम मरघट वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है यह सिद्ध पीठ है

Famous temple of hanumanji in india

Top 11 Famous Hanumanji Temple in India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here