Google Analytics Kya Hai in Hindi, और Google Analytics GA4 Setup कैसे करे 2023

Google Analytics Kya Hai

Hello दोस्तों आज के इस article के माध्यम से मै आपको बताने का प्रयास करूँगा की google analytics kya hai और इसका हमारी वेबसाइट के लिए होना क्यों जरुरी होता है। नए Google Analytics GA4 Full Setup आप अपनी Blog, या website में कैसे करेंगे, यह पूरा तरीका मैंने screenshot के माध्यम से बताने का पर्यास किया है।

आशा करता हु की इस article से आप सबको Google Analytics GA4 को setup करने में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

और आप अपनी Blog और website पर Google Analytics GA4 की tracking बड़ी ही आसानी से देख सकते है।

Image Credit: Pexels.com

Google Analytics Kya Hai

Google Analytics एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जो आपकी Blog हो या फिर आपकी website हो उसमे से डेटा इकट्ठा करके एक रिपोर्ट बनाता है। और यह रिपोर्ट Per day, Week, Month, Year के दवारा सभी की रिपोर्ट बनाता है, ये रिपोर्ट आपके कारोबार के बारे में अहम जानकारी आप तक पहुंचाने में सहायता कर देती हैं।

Google Analytics Kya Hai गूगल एनालिटिक्स 4 की आवश्यकता क्यों है?

Google Analytics GA4  जब कोई User उसी website पर दौबारा से आता है, उसके दवारा click किये गए website pages को GA4 अलग-2 ना करके एक ही report बना देता है, जिससे की आपको पता रहता है की वो user आपकी वेबसाइट के किस page पर गया है और कितनी देर वो उस particular page पर रुका है, यह Google users को अधिक सटीक रूप से डीडुप्लिकेट करने की अनुमति देता है और केवल इस बात की परवाह करने के बजाय कि user आपकी साइट पर क्या करते हैं, इस पर जोर देता है।

Also Read:- Abha Card Benefits in Hindi

New Fantasy App 2023 Free Entry

How to Make Money Online Through Affiliate Marketing 2023

How to Open SBI Statement PDF Password

How to Grow Youtube Channel in Hindi 2023

Google Analytics GA4 Setup कैसे करे 2023

Google Analytics GA4 का Setup screenshot के माध्यम से किया है, तो आप सारे steps फॉलो करो।

Step 1. जब आप Google में (Google Analytics) Type करके search करते हो तो आपके सामने ये वाला URL दिखेगा आपको इस पर click करना है।  

Step 2. अगर आप पहली बार GA4 को setup कर रहे तो आपको निचे Register पर click करना होगा, अगर आप ने पहले Register किया हुआ है और आपको Setup करना समज नहीं आया था तू आपको SIGN IN पर click करना है। 

Step 3. आपको Start Measuring पर क्लिक करना है।

Step 4. आपके सामने ये 5 Points आएंगे आपको इन सभी को पूरा करना है तभी आपका GA4  setup कम्पलीट होगा।

जहा पर errow देख रहा है वहां पर आपको अपनी वेबसाइट का नाम enter करना है Example: xyzhett  (.com, in, .net, etc.)  नहीं लगाना है।

Step 5. इसी page में जैसे ही आप mouse scroll करेंगे तो आपको एक तरह से देखेगा, 3 options (√) tick होंगे first वाला Google products & services (√) tick नहीं होगा अगर आप करना चाहते है तो कर सकते है, जरुरी नहीं है।

Step 6. फिर आपको नीचे Next पर क्लिक करना है।

Step 7. Products Name में आपको अपनी website का नाम enter करना है जैसे screenshot 4 में किया था। उसके बाद india select करना है, time अपने आप आ जायेग, currency US Dollar या फिर जो आपको पसंद हो वो select कर लेना है,  फिर Next पर click करना है।

Step 8. आपको Industry select करनी है जिस industry की आपकी website है, अगर इन में से कोई नहीं है तो  last वाला option select कर लेना है। employees select करके Next कर देना है।

Step 9. 4 Option (√) Tick करने है और Create बटन पर Click करना है।

Step 10. ऊपर आपको India Select करना है, Terms & conditions को (√) Tick करना है, फिर I Accept पर click करना है।

Step 11. जब आपके 5 options complete हो जायेंगे तो आपके सामने ये स्क्रीन आ जाएगी। इसमें आपको (web) पर click करना है।

Step 12. आपको अपनी website का नाम www. लगाकर enter करना है। फिर stream name में आपको simple website नाम enter करना है, (.com,.net, .in etc.,) उसके बाद आपको create stream पर click  करना है।

Step 13. आपके सामने नई slide open होगी इसमें आपका Google Analytics Code  दिया होता है, आपको ऊपर (view tag instructions) पर click करना है।

Step 14. आपके सामने (Installation instructions) की slide open होगी, इसमें आपकी website का नाम होगा, आपको Enter Manually पर click  करना है।

Step 15. स्क्रीन मे दिखाया हुआ है आपको उस पर click करना है, यानि की copy करना है इस code को

Step 16. Code copy करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट का Dashboard open करना है, Appearance पर mouse लेकर जाना है और Theme File Editor पर click करना है।

Step 17. जहा पर मैंने Red Mark किया है वहां पर आपको mouse  से ऊपर निचे करना है, और वहां पर आपको (Theme  Header) या header.php पर click करना है।

Step 18. आपको screen पर html code  आ जायेगा आपको <head> </head> से ऊपर जो अपने code को कॉपी किया था उसको paste कर देना है।

Step 19. फिर Update File button  पर click करना है। आपका कोड update हो जायेगा।

Step 20. जो 2 slides ओपन है आपके google analytics में उनको cross कर देना है। आपके सामने इस तरह से इमेज open होगी आपको Next पर click करना है।

Step 21. जैसे ही आप Next पर click करोगे तो आपके सामने Data Collection is Pending का message आ जायेगा, अब आपको 48 Hours तक wait  करना है।

Step 22. आपको continue to Home पर click करना है। आप अपने Google Analytics के Dashboard पर redirect  हो जाओगे। 

48 से 78 hours के बाद आपको आपकी website का data  show  होने लगेगा। इस तरह के आप अपने analytics GA4 का Setup कर सकते हो।

Google Analytics ट्रैकिंग कोड क्या है?

गूगल एनालिटिक्स को हम बड़ी ही आसान से समझने की कोशिश करते है  यह tracking code आपके <head> section के  लगाया जाता है जिससे यह आपकी website के सभी पेज को आसानी से शामिल लेता है।

इसे गूगल एनालिटिक्स ट्रैकिंग कोड (GATC) जो की एक java script code में दिया जाता है और यह जावास्क्रिप्ट कोड का एक गुप्त स्निपेट जिसे users अपने वेबसाईट के हर page  पर शामिल करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here