Hawan Mantras – Hawan kese karen
हवन के लाभ
-जिस घर में हवन होता है वहां पर कभी भी Negative Energy नही रह सकती हवन करने से घर का शुद्धिकरण भी होता है
-घर अथवा ऑफिस का वातावरण शुद्धिकरण के लिए
-किसी भी सिद्धि को पाने के लिए Sidhi Prapti Hawan किया जाता है
-नवग्रह की शांति के लिए ऑफिस या घर में हवन कराया जाता है।
-पितरों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया जाता है।
-अलग-अलग कार्यो या सिद्धि प्राप्ति के लिए मंत्र अलग होते है पर पूजा पाठ में Saral Hawan के लिए आप ये हवन कर सकते है मंत्र नीचे इस प्रकार से दिए गए है:-
-जिस घर मे Hawan होता है वहां कोई भी जादू टोना बुरी शक्ति हो या बुरी नज़र अपना प्रभाव नही दिखा सकती
आप सभी भक्तों पर बाबा कृपा करें आपकी मनोकामनाएं पूरी हो
आपकी पूजा पाठ में सफलता प्राप्त हो
किसी भी पूजा पाठ की जानकारी के लिए हमे comment करें
जय गुरु देव
Saral Hawan Vidhi (सरल हवन विधि)
सबसे पहले आपकी श्रद्धा और विश्वास पूजा में बहुत जरूरी होता है
आप मार्किट से बनी हुई सामग्री ले आओ
सबसे पहले Hawan Kund को गंगा जल से स्वच्छ कर ले
Hawan kund की पूजा के लिए स्वस्तिक और ओम बनाये ओर हवन कुंड पर तिलक लगाएं
कपूर और आम की लकड़ी को ठीक प्रकार से रख ले अग्नि देवता को प्रगट करें फिर
नीचे दिए हुए मंत्र को बोलते हुए सामग्री Hawan Kund में अग्नि देवता को साक्षी मान कर अर्पण करे।
Hawan Mantra in Hindi
Hawan mantra निम्न प्रकार है
इन Hawan Mantra से आप सभी देवी देवता का आशीर्वाद ले सकते है
ॐ आग्नेय नम: स्वाहा
ॐ गणेशाय नम: स्वाहा।
ॐ गौरियाय नम: स्वाहा।
ॐ नवग्रहाय नम: स्वाहा।
ॐ दुर्गाय नम: स्वाहा।
ॐ महाकालिकाय नम: स्वाहा।
ॐ हनुमते नम: स्वाहा।
ॐ भैरवाय नम: स्वाहा।
ॐ कुल देवताय नम: स्वाहा।
ॐ स्थान देवताय नम: स्वाहा
ॐ ब्रह्माय नम: स्वाहा।
ॐ विष्णुवे नम: स्वाहा।
ॐ शिवाय नम: स्वाहा।
Mata Hawan Mantra
ॐ जयंती मंगलाकाली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमस्तुते स्वाहा।
ॐ ब्रह्मामुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि: भूमि सुतो बुधश्च:
गुरुश्च शुक्रे शनि राहु केतो सर्वे ग्रहा शांति कर: भवंतु स्वाहा।
ॐ गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवा महेश्वर: गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: स्वाहा।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिंम् पुष्टिवर्धनम्/ उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् मृत्युन्जाय नम: स्वाहा।
Durga Hawan Mantra
ॐ शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे, सर्व स्यार्ति हरे देवि नारायणी नमस्तुते।
आखिर में अग्नि देवता से प्राथना करें सभी देवी देवता की आहुति अग्नि देव उनको पहुंच दे और हमारा हवन सफल हो मनोरथ पूर्ण हो
ओर अगर आपके पास नारियल नही है तो सुपारी में कलवा बांध कर आहूति पूर्ण करें और खाने का भी भोग लगा दे और अग्नि देवता से प्राथना करें कि भोग स्वीकार करें ओर जिस भी देवी देवता को आहूति हो उस तक पहुंच देना उनका आशीर्वाद लो ओर किसी भी प्रकार की गलती की छामा मांग लें
सबका भला करो भगवान सबको दी भक्ति का ज्ञान
आप कौन-2 से हवन इन मंत्रों से कर सकते हो?
9 durga mantra
9 greh mantra
Saral hawan mantra
Shiv puja hawan mantra
Durga hawan mantra
Navratri hawan mantra
नीचे हम कुछ हवन सामग्री और उसकी विशेषताओं के बारे में बता रहे है जिन्हे बिना हवन करना अनिवार्य है
Ghee (घी) – हवन में घी का एक महत्वपूर्ण है। घी मुख्य रूप से हवन में शुद्धता और घी में शुद्ध करने वाले गुण है जो हवन के दौरान आध्यात्मिक को बढ़ाते है।
Samidha (पवित्र लकड़ी) – चुने गए आम, चन्दन और नीम जैसे पवित्र पेड़ों के सूखे लकड़ी के टुकड़े होते है। ऐसा माना जाता है की यह लकड़ी के टुकड़े हवन के दौरान सकारात्मक ऊर्जा बनाते है और हवन के दौरान वातावरण सुगन्धित और शुद्ध हो जाता है
Dhup (धुप) – धुप को गूगल धुप के रूप में भी जाना जाता है और। धुप मुख्य रूप से सुगन्धित जड़ी बूटियों और मसालों के मिश्रण से बनाया जाता है। धुप वातावरण को शुद्ध करती है। गूगल से negative shakti घर में नही राह सकती
Hawan Samagri (हर्बल मिश्रण) – सामग्री भिन्न प्रकार के जड़ी-बूटियों, जड़ो, फूलो और एक मिश्रण होता है। हवन सामग्री अलग-अलग रीती रिवाजो के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।हवन सामग्री में शामिल की जाने वाली कुछ मुख्य सामग्री में गुग्गुल, कपूर, इलायची, लौंग, गुलाब की सूखी पत्ते और सूखी पवित्र घास (जिसको भी कुशा) बोलते है
Rice (चावल) – चावल समृद्धि का प्रतीक है। चावल को आशीर्वादों के प्रतिनिधित्व के रूप में अग्नि देवता को अर्पित किया जाता है।
Supari (सुपारी) – सुपारी शुभ माना जाता है और इसी कारण इसे हवन की सामग्री सूची में शामिल किया है। ऐसा माना जाता है की सुपारी समारोह में भाग लेने वाले व्यक्तियों के बीच के संबंध को भी मजबूत करता है
Laung (लौंग) – लौंग अपने सुगंधित और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। उन्हें हवन के दौरान पर्यावरण को शुद्ध करने और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए शामिल किया जाता है।
Chandan (चन्दन) – चंदन अपने ठंडे गुणों और एकाग्रता बढ़ाने के कारण सदियों से पूजनीय रहा है। चंदन का पेस्ट या पाउडर माथे पर लगाया जाता है और शांति और आध्यात्मिक को बढ़ता है
Haldi (हल्दी) – हल्दी भी शुभ का प्रतीक है और नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के लिए शामिल किया जाता है
Akshat (अक्षत) – अक्षत का मतलब हल्दी या सिंदूर से लिपटे पवित्र चावल के दानों से है। यह शुभत का प्रतीक होते हैं और भक्ति के संकेत के रूप में अग्नि देवता को अर्पित किए जाते हैं।
इस प्रकार मुख्य रूप से किसी भी हवन के दौरान उपरोक्त सामग्री को मुख्य रूप से शामिल किया जाता है और इनमे से अधिकतर सामान किसी भी किराना स्टोर पर उपलब्ध होता है।
इसके अलावा कुछ अन्य सामग्री होती है जिसे हवन में शामिल किया जाता है जिसे आप नीचे देख सकते हो
Also Read:- Vishudh Bajrang Baan तुलसीदास जी द्वारा रचित है
हवन में क्यों होता है आम की लकड़ी का प्रयोग?
अन्य पेड़ों की लकड़ियों की अपेक्षा में आम की लकड़ी में कार्बन डाइऑक्साइड बहुत कम निकलता है और यह अधिक ज्वलनशील होती है।
साइंटिस्ट अनुसार, आम की लकड़ी में फॉर्मिक एल्डिहाइट नाम की गैस निकलती है
जो हमारे वातारवण में मौजूद खतरनाक जो बैक्टीरिया, जीवाणुओं को मारती है।
आम की लकडी से जो धुंआ निकलता है उससे हमारी सेहत पर खतरनाक प्रभाव नहीं डालता बल्कि इससे शरीर शुद्ध होता है।
इससे कुछ बीमारी फेफड़े और श्वास संबंधी भी दूर होती है।
Hawan samagri list hindi
कूष्माण्ड (पेठा)
पान
सुपारी
लौंग
छोटी इलायची
कमल गट्ठे
जायफल
मैनफल
पीली सरसों
पंच मेवा
सिन्दूर
उड़द मोटा
शहद
ऋतु फल
केले
नारियल
गोला
गूगल ग्राम
लाल कपड़ा
चुन्नी
गिलोय
सराईं
आम के पत्ते
सरसों का तेल
कपूर, पंचरंग
केसर, लाल चंदन
सफेद चंदन
सितावर
कत्था
भोजपत्र
काली मिर्च
मिश्री
अनारदाना
चावल
घी
जौ
तिल
9 greh samagri (आक, ढाक, कत्था, चिरचिटा, पीपल, गूलर, जांड, दूब, कुशा)
बूरा तथा सामग्री श्रद्धा के अनुसार
इन्द जौ
बालछड़
आम या ढाक की सूखी लकड़ी
पूजा के बाद हवन कैसे करें?
जहां आप पूजा कर रहे हो वहां हवन की व्यवस्था करें. एक वेदी बनाकर वेदी बनाना नही आता तो आपको ओम और स्वस्तिक बना सकते हो वहां पर हवन कुंड रखें. हवन का सभी सामान रख ले और सामग्री ले और अब आसन पर बैठ जाए . उसके बाद अग्नि कुंड अग्नि देव प्रगट करके मंत्र का जाप करके सामग्री हवन कुंड में डाले
क्या महिला हवन कर सकती है?
हवन में महिलायें अकेले हवन नही कर सकती उनके साथ उनके पति का होना जरूरी है जोड़े से हवन करो तो ही पूर्ण माना जाता है कुछ साध्वी जी भी हवन करती है पर विधि विधान का ज्ञान होना जरूरी है और आप को से हवन ओर किस कार्य के लिए हवन कर रहे हो उस को देख जाता है
घर में हवन करने से क्या लाभ होता
घर में हवन करने से nagative energy का नाश होता है। हवन से घर का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।जहां पुजा पाठ आदि होते है वहां बुरी आत्मा जादू टोना कोई negative Energy nahi आ सकती सिद्धि प्राप्ति के लिए भी हवन करते है
हवन करने से क्या फल मिलता है?
शास्त्रों के अनुसार अगर आप हवन (Hawan ke Fayde) करते हैं तो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे सुख-समृद्धि और किस्मत के द्वार अपने आप खुलने लगते हैं और मन को शांति मिलती है. हवन करने से कुंडली में बुरे ग्रहों का प्रभाव कम हो जाता है, जिससे जीवन में आ रही परेशानी भी दूर हो जाती हैं
स्वाहा देवी कौन है?
स्वाहा देवी दक्ष प्रजापति की बेटी है और अग्निदेव की पत्नी है । अग्निदेव अपनी पत्नी स्वाहा के माध्यम से ही आहुति स्वीकार करते हैं
हवन कितने प्रकार के होते हैं?
हवन दो प्रकार के होते है वैदिक तथा तांत्रिक. दोनो में अलग अलग कर्मकांड है
बिना पंडित के हवन कैसे करें?
पहले अपनी पूजा कर लें उसके बाद हवन कुंड ले और साफ कर ले गंगा जल की छींटे मारे फिर आम की लकड़ी ओर हवन सामग्री ले देशी घी ओर मंत्रों के साथ अपना हवन का आरंभ करें ऊपर दिए गए मंत्र के साथ article डिटेल मैं देखना हो तो पूरा आर्टिकल पढ़े
घर में सुख शांति के लिए क्या करें?
नाम जाप करें जिस भी देवी देवता को आप मानते हो उनके नाम की एक माला का जाप करें और अपने सूर्य ग्रह को मजबूत करें के लिए एक लोटा में सिंदूर और थोड़ा सा मिठा डालकर सूर्यदेव को जल चढ़ाएं, ओर साथ में ॐ सूर्य देवये नमः बोले
भक्तों आपकी पूजा में सफल हो आपके सभी मनोकामना पूरी हो
Hawan Mantra FAQs
हवन करते समय क्या बोलना चाहिए?
स्वाहा अग्नि देवता की पत्नी का नाम है हवन करते समय स्वाहा मंत्र के साथ जरूर बोलना चाहिए तभी आहुति स्वीकार होती है
हवन की शुरुआत कैसे करें?
हवन की शुरुआत के लिए पहले हवन कुंड ले और आम की लकड़ी रखें और उन्हें कपूर से अग्नि देवता का आवाहन करें। इसके बाद सबसे पहले गणेशजी, स्थान देवता, नवग्रह, कुल देवता और देवता के नाम से आहुति जरूर दे
घर में कौन सा हवन करना चाहिए?
घर में शांति के लिए आप सरल हवन कर सकते है जिस भी देवी देवता को आप मानते है उनके नाम की आहुति दे और मेने से article mein मंत्र उपाय दिए है
हवन की शुरुआत कैसे करें?
हवन की शुरुआत से पहले आम की लकड़ी रखें और उन्हें कपूर से प्रज्वलित करें। इसके बाद सबसे पहले गणेशजी, पंच देवता, क्षेत्रपाल, नवग्रह, ग्राम देवता और नगर देवता के नाम से पहले आहुति