ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं अफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से
How to Make Money Online Through Affiliate Marketing – आजकल जैसे दुनिया में हर चीज Digital होती जा रही है, उसी तरह से डिजिटल समाज में नयी नयी बाते लोगो के मन में आने लगी है।
जैसे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये (online paise kaise kamaye) इस तरह के शब्द अक्सर लोग Google पर ढूंढ़ते रहते है और मैँ आपको बताना चाहता हु की ऑनलाइन पैसे कमाने (online paise kamane)के बहुत सारे तरीके मोजूद हैं।
पर में आज अपने इस Article के माध्यम से सही और जल्दी कामयाब होने वाली अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के बारे में आप लोगो को बताना चाहता हु, जिससे घर बैठे आप ऑनलाइन पैसे कमा सके।
अगर आप भी internet के माध्यम से पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो Affiliate Marketing एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको सही तरीके से Niche को चुनना होगा, Niche चुनना इसलिए बहुत जरुरी है।
क्युकी अगर आपने अपनी रूचि के अनुसार Niche को नहीं चुना होगा तो आप किसी भी तरह की Affiliate Marketing चाहे वह Digital Products, हो या फिर Hard यानि Normal Products इसलिए आपको सही Niche को चुनना बहुत ही जरुरी होता है।
और सबसे बड़ी बात की आप किस भी Company के प्रोडक्ट्स की Affiliate Marketing कर रहे हो।
अक्सर देखा गया है की आप अपनी मर्जी से किसी भी Company के products की marketing करना शरू कर देते है, और कुछ platform पर
जैसे Google Ads, Facebook Ads, Instagram Ads पर आप अपने पैसे भी इन्वेस्ट करके उनके प्रोडक्ट्स को सेल करते है पर वो companies आपको आपका कमीशन नहीं देती है। फिर आप परेशान होते है और Affiliate Marketing को गलत बताते है।
उसके बाद आप अपनी Niche से Related Product के Affiliate Program join करने के लिए application websites पर सबमिट करना होता है।
जब आपका Application Approved हो जाता है तो आपको उस प्रोडक्ट की Affiliate Link प्राप्त करनी होती है, उस लिंक के दवारा आप प्रोडक्ट्स मार्केटिंग करना शरू कर देते है।
How to Make Money Online Through Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?
Affiliate Marketing को शुरू करने के लिए आप भारत या फिर किसी दूसरे देश के प्रोडक्ट्स की सेलिंग कॉम्पनी से जुड़ना होगा जैसे इंडिया के लिए Amazon.in, USA के लिए Amazon.com, इंडिया के लिए Flipkart या फिर डिजिटल प्रोडक्ट्स आदि। इन सभी कंपनी के Affiliate program को join करना होता है जॉइन करने का मतलब है की आपको इन पर अपना एक Affiliate Account बनाना होता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमा सकते हैं?
Affiliate Marketing से पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं है आप जीतनी मेहनत करोगे उस हिसाब से आपको आपका Affiliate कमीशन मिल जाये गा यह बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपको Affiliate Marketing की पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।
अगर एक बार आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना सीख जाते हैं तो आप Affiliate Marketing की मदद से हर महीने ₹35,000 से लेकर ₹1,50,000 तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
क्या मैं सच में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकता हूं?
Affiliate Marketing छोटे प्रोडक्ट्स से लेकर बड़े प्रोडक्ट्स तक फैली हुई है।
कुछ लोग Affiliate Marketing से साल भर में कुछ सौ हजार रुपये ही कमा पाते हैं, तो कुछ साल भर में छह आंकड़े भी पार कर जाते हैं। सोशल मीडिया पर आपके जितने फोलोवर्स होंगे उस हिसाब से आप अपनी Affiliate Marketing से कमाए decide कर पाएंगे।
Also Read:- How to Grow Youtube Channel in Hindi 2023
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के आसान तरीके (How to Make Money Online Through Affiliate Marketing)
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के आसान तरीके | Affiliate Marketing से महीने में कितना कमाया जा सकता है |
ब्लॉग बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | 5000 से 10000 |
यूट्यूब के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | 8000 से 14000 |
इंस्टाग्राम पेज के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | 2500 से 8500 |
फेसबुक पेज से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाए | 3500 से 22000 |
व्हाट्सएप्प ग्रुप से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाए | 1000 से 12000 |
App बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | 4300 से 7800 |
टेलीग्राम से एफिलिएट करके पैसे कैसे कमाए | 1800 से 9600 |
कोरा से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | 500 से 2000 |
फेसबुक रील्स से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | 1400 से 16500 |
Repo App से Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए | 500 से 1500 |
Twitter App से Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए | 1500 से 2500 |
₹1000 रोज Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए | 1000 से 40000 |
आज के समय में बहुत सारे लोग Affiliate Marketing करके पैसे कमा रहा है और अगर आपको भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना है तो आपकी किसी न किसी जगह सोशल मीडिया पर Audience का रहना बहुत ही जरूरी होता है। जभी आप Affiliate से इनकम कर पाएंगे।
जैसा कि Facebook में अच्छा खासा followers, YouTube में अच्छा खासा Subscribers, Blog में अच्छा Traffic का आना और अगर आपका कोई Whatsapp group भी है तो आप उस group से भी अच्छा खासा Member का होना बहुत ही जरूरी होता है।
इन सबके के बावजूद ही तभी कोई इंसान Affiliate Marketing से पैसे कमा सकता हैं।
आप Affiliate Marketing करके बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है तो चलिए इन सभी तरीकों को हम अब पुरे विस्तार से समझते की कोशिश करते हैं:–
Blog बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
आप अपना Blog बनाकर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है क्योंकि आप अपने Articles के माध्यम से उस Products का Affiliate Link Share कर सकते हैं और उन Products के बारे में अपने उस Article में अच्छे से अपने Users को उसके फायदे और नुकसान के बारे में समझा भी सकतें हैं।
आज के समय में Online products लेने से पहले उसके बारे में जानना बहुत जरूरी होता है तो आप अपने Article में उस Product के बारे में लिखकर सही ढंग से अपने users को उस product की सही जानकारी भी दे सकते हैं।
अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो एक Blog भी आपके लिए एक बढ़िया अच्छा Option हो सकता है।
YouTube Channel बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
आज के समय में किसी भी Product Review करने के लिए YouTube एक बहुत ही अच्छा माध्यम साभित होता है।
आपका अगर Youtube Channel है तो आप किसी भी Product के Link को अपने Youtube Video के Description में दे सकते हैं और उस Product के बारे में अपने Video में पूरी तरह से अपने users को समझा सकते हैं।
आज के समय में Affiliate Marketing करने के लिए Youtube ही सबसे बढ़िया तरीका माना गया है।
Instagram Page बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
आप Affiliate Marketing, Instagram Page बनाकर अगर करना चाहते हैं तो यह भी काफी अच्छा तरीका सभीत होगा क्योंकि Instagram के Bio में अपने एफिलिएट Product का Link दे सकते हैं।
वहां से आपके Followers उस link पर क्लिक करके वह Product खरीद सकता है और आप अपने Instagram की Videos में भी Product के बारे में बढ़िया से अपने Followers को बता सकते हैं।
Facebook Page बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Facebook Page बनाकर भी आप अच्छा खासा Affiliate Marketing कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा active रहते है इसलिए Facebook Users की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी है जिससे यहाँ पर लोग अपने products को promote करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं
जब आपकी Facebook Page पर users बहुत ज्यादा हो जाएंगे, उसके बाद आप अपने उस Page में Products को Promote करना शुरू कर सकतें हैं और इस तरह से Facebook से भी अच्छा Affiliate Marketing किया जा सकता है।
Whatsapp Groups बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
आप अपनी Niche selection के हिसाब से एक Whatsapp Group बनाकर भी अच्छा खासा Affiliate Marketing कर सकते हैं।
उस Group में अपने Product के एफिलिएट link को promote कर सकतें हैं और वहां से अगर कोई users उस link के द्वारा सामान खरीदेगा तो आपको उसका जो भी Commision होगा आपके अकाउंट में credit हो जायेगा।
इसके अलावा Whatsapp से पैसे कमाने के और भी बहुत तरीके है।
App बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
अगर आपका कोई app है या फिर आप एक app Develop करना चाहते हैं तो उसमें भी Affiliate का काम किया जा सकता है।
यही देखा गया है कि आज तक जितने भी App Develop हुए हैं, वह आगे चलकर Affiliate Marketing का ही सहारा लेते है, क्योंकि वह किसी दूसरे Brand या Company की Advertisement अपने App के दवारा करते हैं। आप भी App Developer हैं और अपने App में किसी Feature को लेकर App बनाने की सोच रहे हैं तो इसके द्वारा आपको Affiliate Marketing का काम बड़ी आसानी से कर सकतें हैं। और अपनी income generate कर सकते है।
Telegram Group बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Telegram App एक Social Media Application है।
इस Application से आप Affiliate Marketing बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Telegram से Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको एक Telegram Group बना लेना होगा।
उसके बाद आपके Niche से Related Content publish करना है जिसका Use करके आप कई तरीकों से पैसे कमा सकतें हैं।
आपके Telegram Group में Members बढ़ जाएंगे, उसके बाद आप अपने Niche से Related Product का Affiliate Marketing बड़े अच्छे तरीके से कर सकतें हैं।
Quora के जरिये Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
आज के समय मे Quora एक डिजिटल platform उभर कर सामने आया है जिससे बहुत से लोग पैसे कमा रहे है आप अगर Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो Quora भी एक Best Option आपके लिए है।
Quora से Affiliate Marketing करने के लिए ज्यादा कुछ नही करना है, सबसे पहले आपको अपने Niche से Related Question को quora में ढूंढ़ना है।
उसके बाद आपको उस से related सभी सवालों के जवाब देने है और आप जिस Product का Affiliate Marketing करना चाहते हैं, उस Product के Link को आप वहा पर Share कर सकते हैं चलिए इन्हें उदाहरण के तरीके से समझने को कोशिश करते हैं:–
मान लीजिए किसी को 15 से 20 हजार रूपये के अंदर Mobile खरीदना है लेकिन उनको उतने Range तक Mobile के बारे पता नहीं है तो आप उसका जवाब Quora में दे सकते हैं।
साथ ही 15 से 20 हजार के Range तक के Product का Link दे सकते हैं।
इस प्रकार से आप Quora से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
Facebook Reels से Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए
आज के समय में facebook reels video काफी trending पर चल रही है तो facebook reels के माध्यम से Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट से related एक वीडियो बनाना है और उस वीडियो में अपने product के बारे में सभी तरह की जानकारी देनी है।
वीडियो आपको केवल 1 मिनट के अंदर complete करना है। फिर उस वीडियो को facebook reels पर शेयर कर देना है और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Affiliate Marketing के लिंक को लगा देना है।
इस तरीके से आप facebook reels के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
How to Make Money Online Through Affiliate Marketing
Repo App से Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए
Repo App एक वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है जिसमें रोज नए-नए वीडियो आपको
देखने को मिल जाते हैं तो अगर आप भी अपनी Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो Repo App पर एक अकाउंट बना सकते हैं।
फिर उस एकाउंट के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
Twitter App से Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए
Twitter के दवारा भी आप पैसे कमा सकते है twitter एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें वीडियो, टेक्स्ट, फोटो के कंटेंट को शेयर किया जाता है। और यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर हो चूका है इस App को दुनिया भर के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं
तो अगर आप एक अच्छी Affiliate Marketing करने के लिए प्लेटफार्म ढूंढ रहे हैं तो Twitter App से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
₹1000 रोज Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिससे रोज की ₹1000 आसानी से कमा सकते हैं और पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सबसे पहले आपको एक Whatsapp Group बनाना है।
Whatsapp Group बनाने के बाद आप उस Group पर अपने Affiliate के Link को शेयर कर सकते हैं। फिर वहां से कमीशन प्राप्त करके Affiliate Marketing करके रोज ₹1000 पैसे कमा सकते हैं।
Mobile से Affiliate Marketing कैसे करें (How to Make Money Online Through Affiliate Marketing)
देखा जाये तो आज के समय में सभी के पास एक smartphone होता है आप अपने Mobile से Phone, Message, Whatsapp, Social Media Platforms, का use बड़ी ही आसानी से हर सकते हैं और आप अपने मोबाइल से पैसे भी कमा सकते है।
- Mobile से Affiliate Marketing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:–
- Affiliate Marketing के लिए पहले आपको किसी भी एक कंपनी के Affiliate Partner Program को join करना है। जैसे Amazon, Flipkart
- इन सभी programs को join करके आप जिस भी products का Affiliate Marketing करना चाहते हैं उसको select करना है।
- प्रोडक्ट को सिलेक्ट करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी करना है।
- अब उस प्रोडक्ट से रिलेटेड एक अच्छा सा banner बनाना है उस banner पर आप उस प्रोडक्ट से रिलेटेड सभी जानकारी को दे सकते है।
- इन सभी प्रोसेस को करने के बाद आप अपने मोबाइल से Affiliate Marketing कर सकते हैं।
- Product के Affiliate Link को share करने के लिए आप Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram, इन सभी platform का use कर सकते हैं।
अगर आप भी अपने Mobile से Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो हमारे बताये गए सभी steps को follow करके आसानी से अपने Mobile से Affiliate Marketing कर सकते हैं।
Affiliate Marketing Network कौन-कौन से है?
वैसे तो Affiliate Marketing Network बहुत सरे है, पर कुछ भरोसे मंद है जिनके बारे मे हम आपको बता रहे है:-
How to Make Money Online Through Affiliate Marketing
- Amazon.com
- Amazon.in
- Flipcart.com
- Bluehost.com
- Goviralhost.com
- CJ.com
- Godaddy.com
- Clickbank.com
- Ebay.com
- Shopify.com
- Rakuten
- NordVPN
- ClickFunnels
- Elementor
FAQs How to Make Money Online Through Affiliate Marketing
Affiliate Marketing का काम करके महीने में कितना कमाया जा सकता है ?
आप अगर Affiliate Marketing के काम को सही ढंग और लगन के साथ करते हैं तो आप महीने के 35 से 80 हजार तक कमा सकते हैं और लाखों लोग कमा भी रहें हैं।
Affiliate Marketing कैसे Join करें ?
जिस तरीके से आप किसी भी Product के बारे में Affiliate Marketing करना चाहते हैं, तो उन सभी प्रकार की Company के Official Affiliate Program में अपना Account बनाकर Join कर ले।
Affiliate Marketing क्या होता है?
Affiliate Marketing Online कमाई करने का बहुत ही बड़ा जरिया है और आप Affiliate Marketing करके घर बैठे महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। आपको इसमें किसी Company के Product को बेचना होता है, उस Product को बेचने के बदले आपको Commission मिलता है और यही तरीका Affiliate Marketing कहलाता है।