श्री जगन्नाथ अष्टकम हिंदी अर्थ सहित, Shri Jagannath Ashtakam in English (Jagannath Ashtakam in Hindi aur English 2023)
स्तोत्र का इतिहास
जगन्नाथ अष्टकम की रचना किसने की
शंकराचार्य पहली बार पुरी धाम स्थित जगन्नाथ जी के दर्शन के लिए आये तो भगवान को देखकर उन्होंने उनकी स्तुति की ओर Jagannath Ashtakam रचना की
यह जगन्नाथ स्वामी का प्रसिद्ध स्तोत्र है, और इसको चैतन्य महाप्रभु जी ने भी गाया है।
यह शक्तिशाली है जिसके पाठमात्र से ही जगन्नाथ स्वामी बोहोत जल्द प्रसन्न हो जाते है, मनुष्य की आत्मा पापो से मुक्त होकर विशुद्ध हो जाती है।

जगन्नाथ पुरी धाम के बारे में
जगन्नाथ मंदिर एक प्राचीन हिन्दू मंदिर है, जो भगवान जगन्नाथ अर्थार्त भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। यह भारत के ओडिशा के पूरी में है।
जगन्नाथ शब्द का अर्थ होता है जगत के स्वामी
पूरी कौन से धाम में आता है
इनकी नगरी ही जगन्नाथपुरी या पुरी कहलाती है यह हिन्दुओं के चार धाम में से एक है इस मंदिर में गैर हिन्दू का आना वर्जित माना गया है।
यह भगवान विष्णु जी के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है, इस मंदिर का वार्षिक रथ यात्रा उत्सव भी विश्व में बोहोत प्रसिद्ध है।
मंदिर के तीनों मुख्य देवता की मूर्ति है, भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा (Jagannath Ashtakam in Hindi aur English 2023 )
साल में एक बार भगवान जगन्नाथ को बुखार आता है, उन्होंने अपने भक्त की परेशानी अपने ऊपर ले ली, जगन्नाथस्वामी जो पूरी दुनिया को रोगों से मुक्ति दिलाते हैं वे स्वयं हर साल ज्येष्ठ मास की स्नान पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ बीमार पड़ जाते है।
भगवान जगन्न्थ का इलाज केसे किया जाता है

भक्तों की तरह बीमार होते हैं और उनका भी इलाज किया जाता है, उनको दवाई के रुप में काढ़ा बना कर देते और फलों के रस, औषधि खाने के लिए दलिया का भोग लगाते है डॉक्टर चेक करता है (Jagannath Ashtakam in Hindi aur English 2023)
Read Also:- Tirupati Balaji ka Mandir or Uske Rahasye, Dharmik Kahani
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
भगवान जगन्नाथ स्वस्थ्य हो जाते हैं और वो अपने भक्तों से मिलने के लिए रथ पर सवार होकर आते हैं। यह रथयात्रा हर वर्ष आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है।
Jagannath Ashtakam Lyrics
श्री जगन्नाथ अष्टकम (Shri Jagannath Ashtakam) हिंदी अर्थ सहित, Jagannath Ashtakam in English
Jagannath Swami Mantra
कदाचित् कालिन्दी_तटविपिन_सङ्गीतकरवो
मुदाभीरीनारी_वदनकमलास्वादमधुपः
रमाशम्भुब्रह्मा मरपतिगणेशार्चितपदो
जगन्नाथः स्वामी नयनपथगामी भवतु मे ॥ 1 ॥

हिंदी अर्थ:-
हे भगवान आप जब कदाचित अति आनंदित होते है तब कालिंदी तट के निकुंजों में मधुर वेणु नाद द्वारा सभी का मन अपनी ओर आकर्षित करते हो, वह सब गोपाल और गोपिकाये ऐसे आपकी ओर सब मोहित हो जाते है जैसे भंवरा कमल पुष्प पर मोहित हो जाता है , आपके चरण कमलो को जोकि लक्ष्मी जी, ब्रह्मा,शिव,गणपति, देवराज इंद्र द्वारा भी सेवित है ऐसे जगन्नाथ महाप्रभु मेरे मार्ग दर्शक हो ,मुझे अच्छी दृष्टि प्रदान करे (Jagannath Ashtakam in Hindi aur English 2023 )
Read Also:- एक सच्चा Shiv Bhakt, Dharmik Kahani in Hindi 2023
Meaning in English:
Oh God! Perhaps when you are overjoyed, then you start attracting everyone’s mind towards you with the melodious sound of Venu in the groves of the Kalindi coast, all those gopbals and gopikas get attracted to you like a bumblebee is attracted to the nectar of a lotus flower. May Your lotus feet, which are also served by Lakshmi ji, Brahma, Shiva, Ganapati and Devraj Indra, be my guide like this Jagannath.
Mahaprabhu, grant me auspicious vision.

भुजे सव्ये वेणुं शिरसि शिखिपिच्छं कटितटे
दुकूळं नेत्रान्ते सहचर_कटाख्यं विदधते
सदा श्रीमद्वृन्दावनवसतिलीलापरिचयो
जगन्नाथः स्वामी नयनपथगामी भवतु मे ॥ 2 ॥
हिंदी अर्थ:-
आपके बाए हाथ में बांसुरी है और शीश पर मयूर पंखः और कमर में पीत वस्त्र बंधा किया हुआ है, आप अपने नेत्रों से और तिरछी निगाहो से अपने प्रेमी भक्तो को निहार कर आनंद प्रदान कर रहे हो , और अपनी लीलाओ का जो की वृन्दावन में आपने की उनका स्मरण करवाया है और स्वयं भी लीलाओ का आनंद ले रहे है, ऐसे जगन्नाथ स्वामी मेरे मार्गे दर्शक करें और मुझे अच्छी दृष्टि प्रदान करे
Meaning in English:
Read Also:- Shyam Baba ki Sacchi Dharmik Kahani
You have a flute in your left hand and a peacock feather on your head and a yellow cloth tied around your waist, looking at your loving devotees with your sarcastic eyes, you are giving pleasure to your devotees, and your pastimes that you have done in Vrindavan. He is reminding them and himself is enjoying the pastimes, may Lord Jagannath be my guide and bestow me with auspicious vision
महाम्भोधेस्तीरे कनकरुचिरे नील शिखरे
वसनप्रासादान्तः सहजबलभद्रेण बलिना
सुभद्रामध्यस्थः सकल सुरसेवावसरदो
जगन्नाथः स्वामी नयनपथगामी भवतु मे ॥ 3 ॥
हिंदी अर्थ:-
Jagannath Ashtakam in Hindi aur English 2023
हे मधुसूदन , विशाल सागर के किनारे, नीलांचल पर्वत के शिखरों से घिरे रमणीय स्वर्णिआभा वाले श्री पूरी धाम में आप अपने बलशाली भाई बलभद्र जी और आप दोनों के मध्य बहन सुभद्रा जी के साथ विध्यमान होकर सभी दिव्य आत्माओ, भक्तो और संतो को अपनी कृपा दृष्टि का रसपान करवा रहे है, ऐसे जगन्नाथ स्वामी मेरे मार्गे दर्शन करें और मुझे अच्छी दृष्टि प्रदान करें Jagannath Ashtakam
Meaning in English:
Hey Madhusudan! On the banks of the vast ocean, surrounded by the peaks of the beautiful Nilanchal mountain, in Shri Puri Dham, surrounded by the peaks of the beautiful Nilanchal mountain, you are present with your powerful brother Balabhadra ji and sister Subhadra ji between you, in the very beautiful golden aura, you show your grace to all the divine souls, devotees and saints. Is getting me juice, such Jagannath Swami should be my guide and give me auspicious vision

कृपापारावारो सजलजलदोश्रेणिरुचिरो
रमावाणीरामः स्फुरदमलपद्मेख्यण सुख
सुरेन्द्रैराराध्यः श्रुतिगणशिखागीतचरितो
जगन्नाथः स्वामी नयनपथगामी भवतु मे ॥ 4 ॥
हिंदी अर्थ:-
जगन्नाथ स्वामी जी आप दया और कृपा के अथाह सागर है आपका रूप ऐसा है जैसे जलयुक्त काले बादलो की श्रंखला हो, अपनी कृपा की वर्षा करने वाले मेघो के जैसे है, आप श्री लक्ष्मी जी और सरस्वती जी को देने वाले भण्डार है, आप अपनी कृपा से लक्ष्मी जी और सरस्वती जी प्रदान करते हो आपका मुख पूर्ण चंद्र खिले हुए, उस कमल पुष्प के समान है जैसे उसमे कोई दाग नहीं है अर्थात, पूर्ण आभायुक्त खिले हुए पुण्ड रीक के जैसा आपका मुख कमल है
आप देवताओ और साधु संतो द्वारा पूजनीय है, और सब उपनिषद भी आपके गुणों का वर्णन करते है, ऐसे जगन्नाथ स्वामी मेरे मार्गे दर्शन करें और मुझे अच्छी दृष्टि प्रदान करे
Meaning in English: Jagannath Ashtakam
Jagannath Swami is a bottomless ocean of mercy and grace, his form is like a dense series of black clouds filled with water, that is, he is like the clouds showering his blessings, he is the storehouse of giving his blessings to Shri Lakshmi and Saraswati, that is, he is the storehouse of his blessings. Lakshmi and Saraswati provide from this, your face is like a lotus flower in full bloom which has no blemish, i.e. your face is like a lotus flower full of aura, full bloom,
You are worshiped by gods and saints, and Upanishads also describe your qualities, may such Jagannath Swami be my guide and give me auspicious vision.
रथारूढो गच्छन्पथि मिलितभूदेवपटलैः
स्तुति प्रादुर्भावं प्रतिपदमुपाकर्ण्य सदयः
दयासिन्धुर्बन्धुः सकल जगतां सिन्धुसुतया
जगन्नाथः स्वामी नयनपथगामी भवतु मे ॥ 5 ॥
हिंदी अर्थ:-
हे आनंदस्वरूप (प्रभु ) आप रथयात्रा के दौरान रथ में विराजमान होकर जनता के बीच में उपस्थित होते हे तो अनेक ब्राह्मणो, संतो,साधुओ , भक्तो द्वारा आपकी स्तुति करते है स्तुति सुनकर प्रसन्नचित भगवान् अपने प्रेमियों को बहुत ही प्रेम से निहारते हे,अर्थात अपना प्रेम की वर्षा करते है, ऐसे जगन्नाथ स्वामी जी लक्ष्मी जी सहित जो कि समुंद्र मंथन से उत्पन्न सागर पुत्री है मेरे मार्ग दर्शन बने और मुझे अच्छी दृष्टि प्रदान करे |
Meaning in English: Shri Jagannath Ashtakam
Oh bliss! When you sit in the chariot during the Rath Yatra and appear among the common people, then the Lord, who is pleased to hear your praise and chants by many Brahmins, Saints, Sadhus and devotees, looks at his lovers with great love, that is, showers his love. May such Jagannath Swami Lakshmi ji, who is the daughter of the ocean born from the churning of the ocean, be my guide and give me auspicious vision.

Read Also:- Jagannath ji ko Bukhar Kyon Aata Hai Dharmik Kahani
परंब्रह्मापीडः कुवलयदलोत्फुल्लनयनो
निवासी नीलाद्रौ निहितचरणोऽनन्तशिरसि ।
रसानन्दो राधासरसवपुरालिङ्गनसुखो
जगन्नाथः स्वामी नयनपथगामी भवतु मे ॥ 6 ॥
हिंदी अर्थ:-
जगन्नाथ स्वामी (प्रभु )आप ब्रह्मा के शीश के मुकुट मणि हैं और आपके नेत्र कुमुदिनी की पूर्ण खिली हुई पंखुड़ियों के समान आभायुक्त है, नीलांचल पर्वत पर रहने वाले है, आपके चरण कमल अनंत देव और शेषनाग जी के मस्तक पर विराजमान है,
आप मधुर प्रेम रस से सराबोर हो रहे है जैसे ही आप श्री राधा जी को आलिंगन करते है, जैसे कमल को सरोवर में आनंद मिलता है,वैसे ही श्री जी का हृदय आपके आनंद को बढ़ाने वाला सरोवर है, ऐसे जगन्नाथ स्वामी मेरे मार्ग दर्शन हो और अच्छी दृष्टि प्रदान करें | (Jagannath Ashtakam in Hindi aur English 2023 )
Meaning in English: Jagannath Ashtakam
Jagannath Swami, you are the crown of the head of Brahma, and your eyes are full of aura like the petals of a lily in full bloom, you are the abode of Nilanchal mountain, your lotus feet sit on the head of Anant Dev i.e. Sheshnag ji, you are the sweet juice of love. As soon as you embrace Shriradha ji, like a lotus knows joy in a lake, similarly Shri ji’s heart is a lake that increases your joy, such Jagannath Swami is my guide and auspicious vision.
न वै प्रार्थ्यं राज्यं न च कनकमाणिक्यविभवं
न याचेऽहं रम्यां निखिलजनकाम्यां वरवधूम्
सदा काले काले प्रमथपतिना गीतचरितो
जगन्नाथः स्वामी नयनपथगामी भवतु मे ॥ 7 ॥

हिंदी अर्थ:-
हे मधुसूदन (प्रभु ) मैं न तो राज्य की कामना करता हूँ, ना ही स्वर्ण आभूषण,कनक माणिक और किसी भी वैभव की कामना कर रहा हूँ,
और न ही लक्ष्मी जी के समान सुन्दर पत्नी की आशा से प्रार्थना कर रहा हूँ, मैं तो केवल बस इतना चाहता हूँ की भगवान् शिव हर काल में जिन के गुणों का कीर्तन श्रवण करते है वही जगन्नाथ स्वामी मेरे मार्ग दर्शन बने और अच्छी दृष्टि प्रदान करें | (Jagannath Ashtakam in Hindi aur English 2023 )
Meaning in English: Jagannath Ashtakam
Hey Madhusudan! I neither wish for a kingdom, nor do I wish for gold, jewellery, Kanak ruby and glory, nor am I praying for a wife as beautiful as Lakshmi ji, I only want that my first husband (Lord Shiva) May that Jagannath Swami, whose praises I listen to at every time, become my guide and the one who bestows auspicious vision.
हर त्वं संसारं द्रुततरमसारं सुरपते
हर त्वं पापानां विततिमपरां यादवपते
अहो दीनेऽनाथे निहितचरणो निश्चितमिदं
जगन्नाथः स्वामी नयनपथगामी भवतु मे ॥ 8 ॥
जगन्नाथाष्टकं पुन्यं यः पठेत् प्रयतः शुचिः।
सर्वपाप विशुद्धात्मा विष्णुलोकं स गच्छति
॥ इति श्रीमद शंकराचार्यविरचितं जगन्नाथाष्टकं संपूर्णम्

हिंदी अर्थ:-
हे सब देवो के स्वामी, आप अपनी संसार की माया जो कि मुझे भौतिक सुख और स्वार्थ साधनो की आकांक्षा के लिए अपनी ओर लालायित रहे है,
उनसे आप मेरी रक्षा कीजिए , हे यदु पति आप मुझे मेरे पाप कर्मों के गहरे ओर विशाल सागर से पार कीजिए जिसका कोई भी किनारा नहीं नज़र आता,
आप दीन दुखियो के एक मात्र सहारा हो, जिस ने भी अपने आपको आपके चरण कमलो में समर्पित कर दिया वो जो इस संसार में भटक कर गिर गया हो और , जिसे इस संसार सागर में कोई ठिकाना न हो, उसे केवल आप ही अपना सकते है, ऐसे जगन्नाथ स्वामी मुझे अच्छी दृष्टि प्रदान करें
Meaning in English: Jagannath Ashtakam
Oh Lord of the Gods, please protect me from your worldly enemy Maya, who is dragging me towards you for the desire of material pleasures and selfish means, that is, making me long for you, O Yadupati! Please cross me from the deep and vast ocean of my sinful deeds which has no visible shore.
Jagannath Ashtakam lyrics pdf
Jagannath Ashtakam PDF Download
Jagannath Ashtakam PDF Sanskrit, Hindi & English Version
Jagannath Ashtakam pdf Sanskrit
Jagannath Ashtakam pdf in Hindi