Life Changing Motivational Short Stories in Hindi – अक्सर देखा गया है, की हम सभी बचपन से लेकर जीवन के अंतिम यात्रा तक कुछ न कुछ उलझनों में फसे रहते है, उन समस्याओं से बाहर आने के लिए तरह तरह की कोशिश करते रहते है।
लेकिन हम अपने इस अनमोल जीवन का सच को नहीं जान पाते। इस Life Changing Motivational Short Stories in Hindi के माध्यम से आपको जीवन का सच को बताने की पूरी कोशिश की है।
दोस्तों मेरा नाम परवीन शर्मा है, और मै आपके लिए छोटी सी कहानी जीवन का सच (truth of life) Life Changing Motivational Short Stories in Hindi एक साधु और उनके कुछ शिष्य के बारे मे है, जो की अपने शिष्यों को जीवन का सच (truth of life) बताना चाहते है।
जीवन का सच – Truth of life – Life Changing Motivational Short Stories in Hindi
जीवन का सच (Life Changing Motivational Short Stories in Hindi) कहानी एक साधु महाराज की कुटिया से शुरू होती है, कुछ शिष्य उनके पास रहते थे, और कुछ कम करते थे, और वह सभी उन्ही के साथ उस कुटिया में रहा करते थे।
एक दिन एक शिष्य ने पूछा की गुरुजी जीवन का सच क्या है। तभी साधु महाराज ने कहा की, मैं इसका जवाब तुम्हें कल दूंगा।
जब कल दोपहर हुई तो साधु महाराज ने कहा की आप सभी मेरे साथ चलिए, मैं आपको जीवन का सच बताना चाहता हूं।
कुछ समय चलते चलते कुछ शिष्य अपना दहरिये खोने लगे, और साधू महाराज से कहा की हम थक गए है, हमसे और नहीं चला जा रहा है।
तब साधु महाराज ने सभी शिष्य को रोका, और कहा की, यहाँ तक आए हो थोड़ी रही, बस थोडा सा सब्र करो हम सब पहुचने वाले है।
साधु महाराज की बात सुनकर सभी शिष्य महाराज जी के साथ-2 फिर से चल दिए।
बच्चे के खेलने से जीवन का सच कैसे बताया (Motivational Short Story in Hindi)
थोड़ी देर के बाद सभी एक समुद्र के किनारे पर आ गए, समुद्र के जिस किनारे पर साधू महाराज सभी को लेकर आये थे। वहां पर कुछ बच्चे खेल रहे थे, उन बच्चों को दिखाकर साधु महाराज ने कहा यहाँ देखिए यह बच्चे रेत पर खेल रहे हैं।
इनमें ही तुम्हें जीवन का सच (Life Changing Motivational Short Stories in Hindi) पता लगेगा।
वह सभी बच्चे रेत की गेंद बना कर एक दुसरे पर फेक कर खेल रहे थे।
ऐसा करते-करते शाम हो गई, फिर सभी बच्चे अपनी अपनी रेत की गेंद को पैरों से दबा दबा कर वहां से चले गए।
तब गुरुजी ने सभी शिष्यों से कहा की तुम्हें यहां पर क्या समझ में आया, तभी उन सभी शिष्यों में से एक ने गुरुजी के प्रशन का उत्तर दिया, और बोला कहा की मेरी समझ में यह बात आ गई है, की जीवन की यही सच्चाई है, की हमें एक ना एक दिन बगैर कुछ कहे यहां से चले जाना है।
और सिर्फ हमारे काम ही इस धरती पर रहेंगे, जिनको लोग सदियों तक याद करके हमें भी याद करेंगे, यही जीवन का सच है। life changing short story in hindi
कहानी से शिक्षा (Life Changing Motivational Short Stories in Hindi)
Short Story in Hindi – हमें अपने सभी कामो को करना चाहिए, क्युकी काम कोई भी हो छोटा या बड़ा नहीं होता। वह सिर्फ हमारे कर्म पर ही निर्भर करता है, की हम कौन सा काम कर रहे है, और आने वाले भविष्य में क्या फल मिलेगा या नहीं, इस बारे में हमें बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए और आगे बढ़ते हुए चलना चाहिए।