Ramayan Serial Ki Sachhi Ghatna (रामायण सीरियल की सत्य घटना )
दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट stories.technologydevesh.com पर अगर आपको स्टोरी अच्छी लगे तो शेयर करें और हमे कमेंट भी करें Moral Short Stories in Hindi (Dharmik Kahani) हमे अपनी जीवन में आगे बढ़ने की सही राह दिखाई देती है निराशा आशा में बदल जाती है ऐसी कहानी से Motivate होते है क्यों भगवान राम और हनुमान जी की लडाई हुई Ramayan Serial Ki Sachhi Ghatna (रामायण सीरियल की सत्य घटना )

Ramayan Serial Ki Sachhi Ghatna
भक्तों ये कहानी उस वक्त की है जब रामायण सीरियल की शूटिंग चल रही थी YEAR 1985-86 उस वक्त समुद्र के किनारे का सीन चल; रहा था
राम की रोल करने वाले अरुण गोविल एक शिला पर बैठे हुए समुद्र के पास एक छोटा सा गाँव था, वो गाँव के लोग रामायण की शूटिंग देखने आ जाते थे
Us Gaon Mein Bachhe Ko Kya Hua (उस गांव में बच्चे को क्या हुआ )
एक दिन पास वाले गाँव में एक बच्चे को सर्प ने डस लिया, बच्चा एक दम बेहोश हो गया और उसके मुँह से सफेद झाग आने लगे ,
Read also :Andhra Pradesh Ke Kurunul Mein Chamatkari Mandir
उसकी माँ को पता चला की रामायण के राम वहां है उस वक्त अरुण गोविल को लोग भगवन राम मानते थे
Apne Bachhe Ko Lekar Mahila Kahan Gayi ( अपने बच्चे को लेकर वो कहाँ गयी )
जहाँ रामायण की शूटिंग थी, वहां पे सभी लोग रामायण की शूटिंग में BUSY थे वो महिला अपने बच्चे को गोदी में लेकर वहां पहुंची
महिला रोती हुई वहाँ पहुँची जहाँ राम जी यानि अरुण गोविल जहाँ बैठे हुए थे महिला ने अपने बच्चे को रामजी के सामने रख दिया

महिला ने बच्चे को रामजी के चरणों मे रख दिया और जोर जोर से रोने लगी, रामजी मेरे बच्चे को बचाओ इसे सर्प ने डस लिया है
Log Mante The Arun Govil Ko Bhagwan ( लोग मानते थे अरुण गोविल को भगवन )
आप भगवान हो, मेरे बच्चे को बचा लो , प्रभु मेरे बच्चे को बचा लो , आस पास वाले हैरान होकर महिला को देखने लगे और फिर शूटिंग रोक दी गई जब वो महिला रामजी के सामने जोर जोर से रोने लगी, तब रामजी अचानक खड़े हो गए और
Read also :Dharmik kahani दो भक्त की परीक्षा, कौन सा भक्त सफल हुआ
Kyun Kehte Hai Ki Sab Mein Bhagwan Hote Hai (क्यों कहते है सब में भगवान होते है )
बच्चे को देख कर उसके ऊपर अपना हाथ फेरा वैसे ही बच्चा होश में आने लगा, आँखें खोलने लगा ,आस पास वाले सब लोग हैरान हो गए
उस वक्त अरुण गोविल जी के अंदर प्रभु की शक्ति आयी

Ye Ghatna Kisne Sunayi (ये घटना किसने सुनाई )
यह घटना अरुण गोविल सुनाई YEAR 1995 में किसी stage प्रोग्राम में उनको आमंत्रित किया था, एक व्यक्ति ने अरुण गोविल जी से पूछा कि रामायण की शूटिंग करते समय आपका कोई ऐसा अनुभव जो आप बताना चाहते हो
Sachhi Bhawna Se Pathar Mein Bhi Bhagwan Pragat Ho Jate hai (सच्ची भावना से पत्थर में भगवान प्रकट हो जाते है )
भक्तों अगर भावना अच्छी हो तो पत्थर में भगवान प्रकट हो जाते है तो व्यक्ति में क्यों नहीं प्रकट नहीं हो सकते Ramayan Serial Ki Sachhi Ghatna (रामायण सीरियल की सत्य घटना )
रामायण की घटना कब हुई? (Ramayan ki Ghatana kab hui)
ऋषि मुनि और हमारे ग्रंथों के अनुसार रामायण का समय त्रेतायुग का माना जाता है। गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य श्री निश्चलानन्द सरस्वती संतों के दवारा श्रीराम का अवतार श्वेतवाराह कल्प के 7 वे वैवस्वत मन्वन्तर के 34 वे त्रेता युग में माना गया है जिसके अनुसार श्रीरामचंद्र भगवान जी का काल लगभग पौने दो करोड़ वर्ष पहले का बताया गया
भगवान श्री राम की आयु कितनी थी? (Bhagwan shri ram ki ayu kitani thi)
जिस समय श्रीं राम के विवाह की बात चल रही थी उस समय श्री रामजी की आयु सिर्फ 14 साल थी, जबकि सीता माता जी की आयु 6 साल की थीं. शादी के बाद दोनों 12 वर्षों तक अयोध्या में रहे, इसके बाद उन्हें माता केकई के वचन को पूरा करने के लिए वन जाना पड़ा. उस समय तक सीता माता जी 18 साल की हो चुकी थी , और भगवान श्री राम जी 26 साल के हो गए थे. जब वे वनवास से लौटे तो सीता की आयु 32 और रामजी की उम्र 40 हो गई थी.