Black Section Separator

By parveen

Dharmik Story in Hindi गरीब पुजारी और भगवान कृष्ण जी भक्ति

Image Source: google

18 AUGUST 2023

Black Section Separator

Image Source: google

गरीब पुजारी भगवान की दिन रात भक्ति करता और प्राथना करता कि मेरे दुख दर्द और धन की कमी दूर करो उसको भीख कर गुजरा करना पड़ता था उसका विश्वास भी डोल रहा था तभी भगवान से उसकी परीक्षा ली

Black Section Separator

भीख मांगते समय उसको रास्ते मे सोने के सिक्कों से भरा एक थैला मिला। रास्ते मे एक भिखारी पर पड़ी, उसे उस पर दया आयी लेकिन उसने उसे एक भी सिक्का नहीं दिया।

Image Source: google

Black Section Separator

कुछ देर बाद उसे रास्ते में एक चमकता हुआ हीरा दिखा और वह उसे उठाने के लिए भाग गया ओर अपने सिक्खों थैला छोड़ दिया वहां एक चोर उसका सिक्कों का बैग लेकर भाग गया

Video Source: google

Black Section Separator

वह जब पास गया तो चमकता हुआ हीरा नही था एक कांच का टुकड़ा था।

Video Source: google

Black Section Separator

कृष्ण जी ने एक बार फिर उसको दया की भगवान कृष्ण रूप बदल कर उसके पास आये और उन्होंने उस पुजारी को एक धातु का सिक्का दिया

Image Source: google

Black Section Separator

अब पुजारी का मन भगवान ने बदल दिया था सिक्के पुजारी लेकर पुजारी ने उसे एक मछुआरे को दे दिया बिना किसी लालच के

Image Source: google

Black Section Separator

मछुआरे ने उसको एक मछली दी उसको मछली पर दया आयी और एक मट्टी के बर्तन पानी डालके मछली को रख दिया।

Image Source: google

Black Section Separator

अगले दिन उसे दो हीरे मिले, बर्तन में मछली ने नदी में मछली ने निगल लिए थे, घड़े के पानी में चमक रहे थे।

Image Source: google

Black Section Separator

वह बहुत खुश हुए और भगवान कृष्ण को उनकी इस कृपा के लिए धन्यवाद दिया

Image Source: google

Black Section Separator

भगवन को भगवन को छल कपट से नहीं भक्ति और दूसरे को सुख देकर प्राप्त कपट नहीं पसंद 

Image Source: google

Thanks For Reading!

Next: महेश बाबू से जुड़ी हुई कुछ रोचक बात